भारतीय जनता पार्टी के विरोध में उतरे युवा नेता रोहित दुबे

भदोही / उमेश दुबे | भारत आजाद होने के बाद से अभी तक यह मार्ग नहीं बना पिपरिस डीह का  जनप्रतिनिधियों के सामाजिक व्यवहार से ग्राम सभा पिपरिस डीह ग्रामवासी काफी परेशान है स्वतंत्रता के बाद देश परदेश का काफी विकास हुआ लेकिन भदोही जनपद के सबसे बड़े ग्राम सभा “पिपरिस डीह” का कोई विकास नहीं हुआ यहां के नागरिकों को हमेशा उपेक्षित ही होना पड़ा , और ना ही ग्राम सभा पिपरिस की अधूरी सड़क की मरम्मत होने का उम्मीद मालूम पड़ रहा है की अन्य सरकार के कार्यकाल से वर्तमान सरकार के जनप्रतिनिधियों से अनेकों बार इस सड़क की मरम्मत के लिए कहा गया लेकिन वह वादा तो करते हैं फिर भूल जाते हैं , कई बार ग्रामसभा के लोगों ने सोशल मीडिया के माध्यम से शिकायत किया पर सुनवाई नहीं हुआ ट्विटर पर भी प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, नितिन गडकरी, उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ से शिकायत किया फिर भी कोई सुनवाई नहीं हो रहा है |

लोगों ने विधान सभा भदोही के सांसद और विधायक से कहा पर अभी तक सड़क की मरम्मत नहीं हुआ ग्रामसभा के लोगो ने बताया यह समस्या लगभग 40 वर्षों से पत्थर डालकर छोड़ दिया गया है सूबे की बीजेपी  सरकार भले गड्ढा मुक्त सड़क की वर्चस्व को फैला रहा है लेकिन ग्रामसभा पिपरिस डीह इस योजना से वंचित है आखिर कब सुनेंगे जनप्रतिनिधि सांसद और विधायक ग्राम सभा की समस्या को कब बनाएंगे इस अधूरे सड़क को जो कि यह मार्ग इस ग्रामसभा की मुख्य मार्ग है यह सड़क की दूरी मात्र 2 किलोमीटर है, पिपरिस डीह पॉलिटेक्निक कॉलेज से प्राथमिक विद्यालय महावीरपूरा तक जर्जर एवं टूटा फूटा गड्ढा युक्त है , एक तरफ योगी सरकार अपने किये गए कामो की तारीफों का पुल बाढ़ रही है वही भदोही के इस ग्राम सभा में गड्ढा युक्त सड़क पर लोग चलने को मजबूर है देखना यह दलचस्प होगा की इस ग्राम सभा की इस सड़क पर योगी सरकार की नजर कब पड़ेगी ।