बाढ़ पीड़ितों की करें मदद

ठाणे | रत्नागिरी और रायगड में बाढ़ के कारण वहां के स्थानीय नागरिकों का बुरा हाल है इस विषम परिस्थिति में उन्हें मदद चाहिए , ऐसी अपील सेवाभावी संस्थाओं और दानशूरों से कोकण के राजस्व आयुक्त वी. बी. पाटील ने की है आपको बता दे कि बाढ़ प्रभावित कोकण की मदद के लिए हुई बैठक के दौरान कोकण भवन में पाटील ने  इसको लेकर चर्चा की और सामान्य नागरिरकों से अपील की कि वे भी कोकण बाढ़ प्रभावितों की मदद करने आगे आएं |

कोकण राजस्व आयुक्त वी. बी. पाटील ने बताया कि रत्नागिी , सिंधुदुर्ग और रायगड जिले के लिए समन्वय अधिकारियों की नियुक्ति की गई है इन अधिकारियों के द्वारा वहां के बाढ़ पीड़ितों को मदद पहुंचाई जाएगी एवं कोकण भवन में हुई बैठक के दौरान पाटील ने बताया कि कोकण के बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए स्वयंसेवी संस्थाओं के साथ ही दानवीरों को भी आगे आना होगा , इस बैठक में  उपायुक्त (महसूल) मकरंद देशमुख , उपायुक्त (विकास) गिरीष भालेराव , उपायुक्त (करमणूक कर)  सोनाली मुळे , उपायुक्त (आपूर्ति) विवेक गायकवाड , उपायुक्त (पुनर्वसन) पंकज देवरे , उपसंचालक (माहिती) डॉ.गणेश मुळे आदि उपस्थित थे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *