बार्डर पर पेशाब करना पड़ा महंगा २ लाख की हुई छिनैती

भदोही |    प्रयागराज बार्डर से भदोही में प्रवेश करते समय यदि आप पेशाब करना चाहते हैं तो सावधान रहें क्योंकि भदोही जनपद पुलिस भी आपको झटका लगने से नहीं बचा पाएगी ऐसी ही एक छिनैती की घटना दिन – दहाड़े समक्ष आने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है गौरतलब है कि भदोही जनपद के ऊंज थाना अंतर्गत अकोढ़ा – रोही के समीप भदोही – प्रयागराज बार्डर पर एक छिनैती की घटना से सनसनी फैल गई है बताया जा रहा है कि एक बलापुर निवासी सोने – चांदी का व्यापारी प्रयागराज बार्डर से भदोही जनपद में प्रवेश करते ही पेशाब करने लगा इसी दौरान चोर उच्चकों ने उसका बैग उड़ा दिया यह बैग लेकर वह नजदीक ही पिलखुना गांव के एक विदाई कार्यक्रम में गहने – जेवरात पहुंचाने जा रहा था करीबन २ लाख की सामग्री लूट घटनास्थल से पूर्व दिशा की ओर यांनि भदोही जनपद की तरफ लूटेरे भागे ऐसी जानकारी पीड़ित ने दि इसके बाद डेढ़ सौ मीटर की दूरी पर पूर्व की ओर मुख्य मार्ग पर बसे सैनिक टीवीएस शोरूम सहित कई प्रतिष्ठानों के सी.सी.टी.वी. कैमरे को भी स्थानीय लोगों ने खंगाला लेकिन कोई सुराग नहीं मिला स्थानीय लोग हैरत जता रहे हैं क्योंकि उक्त घटनास्थल यांनि दो जिलों के बार्डर पर हेलमेट व मास्क के नाम पर आए दिन ११२ नंबर की गाड़ी चालान कांटने में जुटी रहती है उसी के आसपास चंद मीटर की दूरी पर ही लूट जैसी घटना सामनें आने से स्थानीय लोग भयभीत हैं फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है , पहले भी चुकी घटनाएं – प्रयागराज से भदोही को जोड़ने वाली इस हाइटेक सड़क पर इसी घटनास्थल से मात्र २०० मीटर पूर्व रोही चौराहे के दौरान विगत् वर्षों में दक्षिणमुखी श्री हनुमान मंदिर के बगल शटर तोड़कर रात में लाखों की चोरी सहित जहां कई घटनाएं घट चुकी हैं वहीं फिल्मी स्टाइल में मोबाइल छिनैती की घटनाएं भी घटी थी दिन – दहाड़े ऐसी ही एक छिनैती की घटना का शिकार यहां के सेवानिवृत्त सेनानी विनय त्रिपाठी भी हुए थे यदि उक्त मामलों में पुलिसिया जांच को कामयाबी मिली होती तो शायद यह घटना समक्ष नहीं आती   |