आला अधिकारियो ने किया पार्किंग हेतु स्थलीय निरीक्षण

गोरखपुर |      शहर के भीड़भाड़ क्षेत्रों में पार्किंग व्यवस्था ना होने के कारण अधिकतर सड़को पर आम जनता जाम से जुझती नजर आती हैं मंडलायुक्त जयंत नालिर्कर के निर्देशन पर जिलाधिकारी के विजयेंद्र पांडियन के निर्देश पर ए.डी.एम. सिटी राकेश कुमार श्रीवास्तव नगर मजिस्ट्रेट अभिनव रंजन श्रीवास्तव , ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ एस.डी.एम. सदर गौरव सिंह , सोगरवाल नगर आयुक्त अंजनी कुमार सिंह , पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक आशुतोष शुक्ला , ए.आर.टी.ओ. सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी सिनेमा रोड आर.एफ.सी. कंपाउंड स्टेशन रोड , पुलिस अधीक्षक रेलवे कार्यालय , काजी हाउस , सीतापुर आई हॉस्पिटल डी.आई.ओ.एस. ऑफिस मजार के पास समेत भीड़ -भाड़ वाले कई इलाकों का निरीक्षण कर वहां पार्किंग की संभावनाएं तलाशीं माना जा रहा है कि पार्किंग की व्यवस्था को लेकर चल रहा प्रयास जल्द ही धरातल पर भी दिखाई पड़ने लगेगा आर.एफ.सी. कंपाउंड नजूल की जमीन काफी दिनों से खाली पड़ी हुई है अगर सब कुछ ठीक – ठाक रहा तो उपरोक्त सभी जगहों पर शासन प्रशासन के उच्च अधिकारियों ने निरीक्षण कर अस्थाई तौर पर पार्किंग व्यवस्था जल्द ही शुरू कर स्थाई तौर पर पार्किंग हेतु शासन को प्रपोजल भेजकर स्थाई तौर पर मल्टीप्लेक्स पार्किंग तैयार करा कर गोरखपुर वासियों को जाम की स्थिति से निजात दिलाने के लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध है अगर सब कुछ ठीक – ठाक रहा तो सारी व्यवस्थाएं धरातल पर दिखाई देंगी आज सभी उपरोक्त अधिकारियों ने तूफानी दौरा कर स्थलीय निरीक्षण करते हुए अगल – बगल अवैध तरीके से कब्जा कीये हुए लोगों को 1 हफ्ते के अंदर कब्जा मुक्त करने का निर्देश जारी किया ऐसा न करने वाले लोगों पर कानूनी कार्रवाई कर दंडात्मक कार्रवाई करने की बात कही है इसी तरह पुलिस अधीक्षक रेलवे कार्यालय के बगल में खाली पड़ी नजूल की जमीनों पर तत्काल अस्थाई तौर पर पार्किंग व्यवस्था शुरू कर दी जाएगी उसी के साथ काजी हाउस के अगल – बगल अवैध तरीके से कब्जा किए हुए लोगों को 1 हफ्ते के अंदर खाली करने को प्रशासन ने अल्टीमेटम दिया है इसके साथ ही सीतापुर आई हॉस्पिटल डी.आई.ओ.एस. कार्यालय के बगल में मजार के पास नजूल की जमीन पर अस्थाई पार्किंग तत्काल बनाया जाएगा जिससे जाम से निजात मिल सके सभी जगहों पर मल्टीप्लेक्स पार्किंग बनाने हेतु शासन की संतृप्ति मिलने के बाद स्थाई मल्टीप्लेक्स पार्किंग बनाया जाएगा जिससे शहर वासियों को जाम से निजात मिल सके जिसके लिए प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन कटिबद्ध है इससे पहले जलकल व बुद्ध विहार में मल्टीप्लेक्स पार्किंग का कार्य जोरों पर चल रहा है जो 2 साल में बनकर तैयार हो जाएगा   |