बाला साहब ठाकरे व्यंग चित्रकला स्पर्धा में वाराणसी के जे.एम.एम. स्कूल का शानदार प्रदर्शन 

मुंबई |     शिवसेना प्रमुख बाला साहब ठाकरे के स्मृति दिन पर साहेब प्रतिष्ठान मुंबई द्वारा आयोजित बाला साहब ठाकरे व्यंग चित्रकला स्पर्धा में वाराणसी के प्रतिष्ठित स्कूल जे.एम.एम. इंग्लिश अकादमी दानगंज के बच्चों का शानदार प्रदर्शन रहा , स्कूल की अध्यापिका प्रीति मोदनवाल को तृतीय पुरस्कार तथा सानिया यादव को उत्तेजनार्थ पुरस्कार प्राप्त हुआ है आयुषी बरनवाल , स्मिता पाल , साक्षी सिंह , सुनिधि यादव , आराध्या यदुवंशी , खुशी बरनवाल , सौरभ यादव को अच्छे प्रदर्शन के लिए सम्मान पत्र प्रदान किए गए हैं बालासाहेब ठाकरे व्यंग चित्रकला स्पर्धा में ऑनलाइन के माध्यम से देश विदेश के हजारों बच्चों ने भाग लिया था , जे.एम.एम. इंग्लिश अकैडमी के प्रबंधक तथा चोलापुर के ब्लाक प्रमुख सुभाष यादव , अध्यक्ष जितेंद्र यादव , प्रिंसिपल दिव्या शर्मा तथा मार्गदर्शक शिक्षिका प्रीति मोदनवाल ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए बधाई दी है स्कूल की एक छात्रा खुशी बरनवाल ने इसी साल इटली में आयोजित अंतरराष्ट्रीय व्यंग चित्रकला स्पर्धा में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत का नाम रोशन किया था     |