बालू ठेकेदार से मांगी रंगदारी , न देने पर गोली मारने की दी धमकी 

गोला , गोरखपुर / जोखन प्रसाद |      गोला थाना क्षेत्र के बालू ठेकेदार से एक हिस्ट्रीशीटर द्वारा रंगदारी मांगने का मामला प्रकाश में आया है इतना ही नहीं रंगदारी न देने पर उसे जान से मारने की धमकी दी है डरे ठेकेदार ने थाने में तहरीर देकर जान – माल की गुहार लगाई है क्षेत्र के सहड़ौली गांव निवासी विनीत राय का सरयू नदी के देवईपीपर गांव में चल रहे बालू घाट के ठेका में हिस्सेदारी है उन्होंने तहरीर देकर कहा है कि थाने का फरीर चल रहा हिस्ट्रीशीटर व बनकटा गांव का निवासी पालन राय ने मोबाइल पर कई बार फोन किया और कहा कि मुझे घाट से एक लाख रूपया महीना की रंगदारी चाहिए , मेरे द्वारा मना किया गया कि मैं अकेले ही ठेके में नहीं हूं कई लोग इसमें शामिल हैं लेकिन उसने शुक्रवार की सुबह मोबाइल पर फोन किया और रंगदारी मांगते हुए जान से मारने की धमकी दी , ठेकेदार ने बताया कि इसके पहले हमारे ही साथी ठेकेदार के पास भी फोन करके रंगदारी मांगी थी    |

ठेकेदार ने दरोगा के खिलाफ सी.ओ. को दिया पत्रक

ठेकेदार ने सी.ओ. को पत्र देकर आरोप लगाया है कि थाने में तहरीर लेकर गया तो मौके पर मौजूद दरोगा ने गाली गुप्ता देते हुए कहा कि भाग जाओ वरना तुम्हें ही अंदर डाल देंगे , ठेकेदार ने पत्र में दरोगा के खिलाफ गंभीर आरोप लगाया है जिसके जांच की मांग की है इस संबंध मे सी.ओ. श्यामदेव विंद का कहना है कि मामले की जानकारी मिली है पालन राय की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा है उन्होंने अभी दारोगा के खिलाफ प्रार्थना पत्र नहीं दिया है अगर वे देंगे तो जांच कराई जाएगी      |