स्वतंत्रता दिवस के अवसर मुख्यमंत्री योगी गोरखपुर के पत्रकारों को दे सकते हैं बड़ा उपहार

गोरखपुर / जोखन प्रसाद    ।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिले के पत्रकारों को एक बड़ा तोहफा देने की तैैैयारी मे हैं , उन्होने पत्रकारों को स्थायी तौर पर खबरों से संबंधित काम करने के लिये गोरखपुर कलेक्ट्रेट परिसर मे तीन करोड़ की लागत के नये सूचना संकुल बनाये जाने की घोषणा की है  , बताया जा रहा है कि यह अत्याधूनिक सुविधाओं से युक्त प्रदेश का पहला सूचना संकुल होगा , इस खबर के बाद से गोरखपुर के पत्रकारों मे हर्ष है   ।
बतादें कि गोरखपुर कचहरी के पास स्थित गोरखपुर प्रेस क्लब काफी कम जगह मे बना हुआ है क्लब के बाहर गाड़ी पार्किंग की व्यवस्था भी ठीक ठाक नही है, जिससे गाड़ियों को खड़ी करने मे पत्रकारों व प्रेस कांफ्रेंस करने वालों को खासी समस्यायों का सामना करना पड़ता है   ।

जहां क्लब के अंदर कोई भी आयोजन होने पर भीड़ बढ़ने के बाद जगह कम पड़ जाती है वहीं आमतौर पर क्षेत्र से खबरें या सूचनायें प्राप्त करने के बाद उसे सही तरीके से संकलित करने और अपने संस्थानों पर भेजने के लिये पत्रकार प्रेस क्लब मे बैठने के लिये किसी उचित और शांतिपूर्ण स्थान की तलाश करते रहते हैं सूचना संकूल के बन जाने से यह सभी समस्यायें खत्म हो जायेंगी    ।

नया आधूनिक प्रेस क्लब प्रदेश का पहला सूचना संकूल होगा जहां पत्रकार पहुंचकर सुविधाजनक माहौल मे सहजता से अपना कार्य कर सकेंगे  , जिले के पत्रकारों को मुख्यमंत्री पर पूरा भरोसा है कि वे आने वाले स्वसंत्रता दिवस के अवसर पर आधूनिक प्रेस क्लब के रूप मे एक शानदार उपहार देने का काम करेंगे  ।