बिजली कांड में नगर अध्यक्ष ने दिया ज्ञापन

नौतनवां (महराजगंज) आज नौतनवा नगर में विजली के तार से एक दुखद घटना घट गई जिसमें एक गाय व एक नौजवान व्यक्ति देवेन्द्र मिश्रा की जान चली गयी इस दुखद घटना को सुन हर व्यक्ति गमगीन है इस घटना को देखते हुए विजली विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों में हडकम्प की स्थिति बनी हुई है   ।

इसकी देखते हुए आज नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष गुड्डू खान ने विजली विभाग के अधिशासी अभियन्ता विधुत मनी राम यादव को इस घटना से अवगत कराते हुए उन्हें एक ज्ञापन सौंपा जिसमे उन्होंने उनसे मांग करते हुए लिखा है कि “नगर में जगह -जगह 11000 व 33000 के तार के नीचे जाल न लगने से कभी भी कोई अप्रिय घटना घट सकती है व लोहे के पोलो में लगे तार से कई बार करेन्ट उतरने से कई जानवरो की जान चली गयी और इस मानक के विपरीत लगे नंगे तार से आज नौतनवा के एक नौजवान व्यक्ति की भी असमय मौत हो गयी जिसकी हम कड़े शब्दों में निन्दा करते है इन सब कार्यो को ठीक कराते हुए उस मृतक व्यक्ति के लिए मुआवजे की मांग भी अधिशासी अभियंता से की   ।
इसके अलावा  श्री खान ने अधिशासी अभियन्ता विधुत को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि इन सभी विन्दुओ का अगर एक माह के अन्दर समाधान नही होता है तो हम एक वृहद आन्दोलन के लिए बाध्य होंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी आप सभी की होगी,
विज्ञापन लेने के बाद अधिशासी अभियन्ता ने आश्वासन देते हुए कहा कि “आज जो घटना नगर में घटी है उसको लेकर हम दिल से दुखी है और आप सभी लोगो को आश्वासन देते है कि उपरोक्त सभी विन्दुओ का निराकरण एक माह के अन्दर कर दिया जाएगा और जहॉ तक मृतक व्यक्ति को मुआवजा देने की बात है उसके लिए शासन से मांग की जाएगी जो जल्द से जल्द उन्हें मुआवजा दिया जाएगा   ।           इस अवसर पर जूनियर इंजीनियर विधुत सुनील कुमार,बन्टी पाण्डेय,शाहनवाज खान,राजेश ब्वाएड,प्रामोद पाठक,अशोक कुमार,राजकुमार गौड़,राजकुमार चक्रवर्ती, वीरेंदर कुमार, किसमती देवी,विशाल जाय .आदि लोग उपस्थित रहे   ।