बीआरडी मेडिकल कॉलेज की एक नर्स कोरोना पॉजिटिव

गोरखपुर   ।   शुक्रवार की दोपहर में जैसे ही एक नर्स की कोरोना पॉजिटिव होने की खबर मिली एक बार फिर सभी नर्सों में दहशत फैल गई मिली जानकारी के अनुसार विगत दिनों मेरे कॉलेज में कई डाक्टरों की रिपोर्ट कोरोनावायरस आने के बाद से नर्सों द्वारा उनके सैंपल जांच की मांग को मानते हुए प्राचार्य द्वारा 25 – 25 नर्सों का सैंपल टेस्ट के लिए भेजा गया था जिसमे हड्डी विभाग में ड्यूटी कर रही एक नर्स का भी कोरोना टेस्ट हुआ था जिसका रिपोर्ट शुक्रवार को पॉजिटिव आयी ।
बताया जा रहा है कि 2 जून तक इस नर्स की ड्यूटी आईसीयू में थी 2 जून से आईसीयू से ड्यूटी बदलकर इसे अर्थो-3 में लगा दिया गया सूत्रों की माने तो नर्स को सुगर और बीपी की शिकायत है बताते चले कि इससे पहले यहां 8 डॉक्टर कोरोना संक्रमित हो चुके हैं जो एनएसथीसिया गाइनिक और मीडिया विभाग के हैं उनका मेडिकल कॉलेज के कोरोना वार्ड में ट्रीटमेंट चल रहा है जिसमें से कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है तो कुछ की हालत में सुधार है  ।