बेइलिया गाँव में कानून गो और लेखपाल के साथ प्रधान की मिलीभगत से न्यायालय के आदेशों की उड़ाई जा रही धज्जियाँ 

महाराजगंज / पंकज मणि त्रिपाठी |       सदर तहसील क्षेत्र के बेइलिया गाँव में आज दिनाँक 23/01/2021 को दिन में करीब दो बजे ग्राम प्रधान की मिलीभगत से लेखपाल सिम्पू सिंह और कानून गो सौफीक अहमद हरिजन आबादी और चकरोड की पैमाइश के लिए आये थे परन्तु ये लोग आबादी की पैमाइश के बजाय बार बार महेन्द्र पुत्र बेचन के रकबे पर निगाह फेरते नजर आये और सारी गतिविधियाँ इसी जमीन पर करते पाये गये और ग्राम प्रधान राजेश्वर सिंह ने हरिजन आबादी और चकरोड की पैमाइश के लिए माँग किया था परन्तु कानून गो और लेखपाल बगैर सीमांकन किये यह आदेश पारित कर डाला कि महेन्द्र पुत्र बेचन अपने निर्माण कार्य को रोक दें , अन्यथा जेल जाओगे जबकि सिविल कोर्ट का स्पष्ट आदेश है कि महेन्द्र की जमीन का रकबा और लोकेशन सब सही है और निर्माण कार्य कराने मे कोई हस्तक्षेप न करे , जब कानून गो से उपरोक्त के बारे में जानकारी ली गयी तो उन्होने आइ.जी.आर.एस. के निस्तारण की बात कही , जब मानवाधिकार मीडिया संवाददाता ने तहसीलदार से जानकारी लेना चाहा कि कौन से आदेश के तहत महेन्द्र की जमीन पर निर्माण करने से रोक रहे हैं और उनकी जमीन को क्यों बार बार नापा जा रहा है तो इन्होने बडे ही तीखे अन्दाज में जवाब दिया कि वो लोग सीमांकन करने गये हैं जो करेंगे उचित होगा           |