जल निगम का पाइप फटने से सड़कों पर बह रहा पानी 

चौरी भदोही  ।  पूरे भारत में जहां इस समय पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है वहीं चौरी बाजार के जल निगम कर्मियों की लापरवाही के कारण जल निगम की फटी पाइप से हजारों लीटर पानी बहकर सड़कों पर चला जा रहा है ,  बार-बार अधिकारियों को सूचना देने के बावजूद पाइप को नहीं बनाया गया इसके पहले भी चौरी बाजार में कई बार पाइप लाइन फट चुकी है , सूचना देने के बावजूद जल निगम के अभियंताओं द्वारा घोर लापरवाही की जा रही है  |
चौरी बाजार में अगर जल निगम के पाइप फट गई तो वह 15 से 20 दिन के पहले कभी नहीं बनती है जबकि इस समय पूरे भारतवर्ष में पानी की जबर्दस्त कमी के चलते कहीं कहीं सूखे का प्रकोप है और चौरी बाजार में पानी को बेतरतीब तरीके से बहाया जा रहा है चौरी बाजार के चकभूईधर स्थित जल निगम से करीब करीब 5 गांव के पानी की सप्लाई होती है परंतु विगत 1 सप्ताह से जल निगम की पाइप फटने से सप्लाई पूरी तरह बाधित है और गहरी में गंदे पानी की सप्लाई हो रही है   |