बैंकों में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरे कड़ाई से कराया जा रहा है पालन

पूरे भारत में इस समय करोना वायरस का प्रकोप चरम पर है और सरकार पूरा प्रयास कर रही है कि इस वायरस से भारत वासियों का बचाव किस तरह से हो , समय-समय पर सरकार द्वारा देशवासियों को निर्देशित किया जा रहा है , फिलहाल इस समय कोरोना वायरस से बचने का एकमात्र इलाज सोशल डिस्टेंस यानी सामाजिक दूरी रखने से ही बचाव संभव है
भदोही के बैंकों में भी सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह पालन किया जा रहा है  |
इसी क्रम में बैंक ऑफ बड़ौदा नई बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जा रहा है बैंक मैनेजर रोहित किशोर ने बताया कि बैंक परिसर में प्रवेश करने से पहले प्रत्येक ग्राहकों को सैनिटाइज कराने के बाद ही बैंक परिसर में प्रवेश करने दिया जा रहा है , साथ ही बिना मास्क के किसी भी ग्राहक को बैंक में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जा रही है , इसलिए सभी ग्राहकों से निवेदन किया जा रहा है कि वह मास्क लगाकर ही बैंक परिसर में आए और अपने हाथों को सैनिटाइज करने के बाद परिसर के अंदर प्रवेश करें बैंक के सभी कर्मचारी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पूरी तरह दिखे |