उपजिलाधिकारी ने किया पीएचसी उरूवा का औचक निरीक्षण

गोला गोरखपुर  ।  जिलाधिकारी के निर्देशन में उपजिलाधिकारी गोला अरूण कुमार सिंह ने गुरुवार को पीएचसी उरूवा का औचक निरीक्षण किया जिसमें डाक्टर सहित कई स्वास्थ्य कर्मी अनुपस्थित पाये गयें , गुरूवार को निरिक्षण के दौरान  बीसीपीएम नवनीत प्रताप सिंह बीएएम उपेन्द्र नाथ मिश्र एसएन शशीकला तथा राहुल चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी हरिशंकर वार्ड ब्वाय प्रदीप कुमार श्रीवास्तव  एसएमएस शिवधनी प्रसाद और डाक्टर जावेद अहमद  अनुपस्थित पाये गयें , वहीं  डाॅ  नित्यानंद शर्मा डाॅ  अंजनी  सिंह डाॅ  अहमद नदीम उपस्थित पंजीका में हस्ताक्षर करने के बाद अनुपस्थित पाये गयें ।

निरिक्षण के दौरान सीएल रजिस्टर गर्भवती महिलाओं से संबंधित कोई भी रजिस्टर कर्मचारीयों ने प्रस्तुत नहीं किया गया जिस पर उपजिलाधिकारी ने असन्तोष  व्यक्त किया तथा रजिस्टरों को ठीक करा कर रखने को कहा तथा गर्भवती महिलाओं की पुरी डिटेल को ठीक करने को कहा गया जिससे उनकी उचित देखभाल हो सके , उपजिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि उरूवा क्षेत्र में चल रहे अवैध अल्ट्रासाउंड मशीनों पर भी कार्रवाई की जाये जिससे इनके लिंग परीक्षण पर रोक लग सके ।

ओपीडी रजिस्टर में भी मरीजों के बिमारी का कोई वर्णन और उनको दी जा रही दवाईयों का भी कोई वर्णन नही पाया गया जिसको ठीक करने को कहा गया , रेण्डम निरीक्षण में दवाईयों के रजिस्टर में भी ढेरों कमियां पायी गयीं ,
उपजिलाधिकारी गोला अरूण कुमार सिंह ने बताया कि औचक निरीक्षण की सारी रिपोर्ट जिलाधिकारी महोदय  गोरखपुर को कारवाई के लिए प्रेषित कर दी गई है  ।