बड़ी चुनौती का सामना बन सकता है अवैद्य अल्ट्रासाउंड सेंटर 

महाराजगंज / पंकज मणि त्रिपाठी |      जनपद महाराजगंज सी.एच.सी. रतनपुर के सामने चल रहे अल्ट्रासाउंड सेंटर पर आखिर क्यों नही लग रहा है अंकुश आपको बताते चले की जनपद महराजगंज में ऐसे कोई चौराहे नही जहाँ पर अवैद्य रूप से संचालित न मिले मेडिकल स्टोर अल्ट्रासाउंड सेंटर वही जनपद महराजगंज के नौतनवां ब्लाक के बगल में सी.एच.सी. रतनपुर के ठीक सामने इस समय पूरे जोरो सोर पर चल रहा अल्ट्रासाउंड सेंटर जिसकी तरफ जिले के आलाधिकारी की नजर नही पड़ रही है आखिर क्यों ?

वही सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक उस अल्ट्रासाउंड सेंटर पर जो मरीज यहाँ पर आता हैं वह किसी न किसी डॉक्टर के पर्ची लेकर आता है और इस अल्ट्रासाउंड सेंटर से मरीज के ऊपर उनका चार्ज जोड़कर लिया जाता है और उनका बकसीस (कमीशन) उन तक पहुचाने का कार्य किया जाता है जिससे उनके पाश काफी मरीज आ सके और इनको उन लोगो के साथ साथ दिन दूनी रात चौगुनी इनकम हो सके और गरीब मजबूर मरीज के जेब भरपूर काटे जा सके बेवस गरीब को उनके अत्याचार से बच पाना बहुत ही मुश्किल हैं           |