स्वच्छ सर्वेक्षण में नपं गोला मंडल में प्रथम स्थान पाने पर सफाईकर्मियों को अंग वस्त्र से किया गया सम्मानित

गोला , गोरखपुर / जोखन प्रसाद |     स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 में अवार्ड समारोह की लाइव स्ट्रीमिंग द्वारा भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा विजुअल प्लेटफार्म पर नगर पंचायत गोला को सम्मान प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया गोला नगर पंचायत स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 भारत के नार्थ जोन उत्तर प्रदेश पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश उत्तराखंड जम्मू कश्मीर व लद्दाख में 8 वां तथा मंडल में प्रथम स्थान हासिल किया इसी क्रम में नगर पंचायत गोला में नगर पंचायत अध्यक्ष लालती देवी व अधिशासी अधिकारी राघवेंद्र प्रताप सिंह तथा समस्त सभासद गणों ने नगर पंचायत के सफाई कर्मचारियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए अंग वस्त्र व मिठाई प्रदान कर सम्मानित किया इस मौके पर नगर पंचायत चेयरमैन लालती देवी व अधिशासी अधिकारी सिंह ने कहा कि नगर पंचायत गोला को स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 में अच्छे स्थान पर लाने के लिए हमारे सफाई कर्मचारियों ने कड़ी मेहनत किया जिसका नतीजा यह निकला कि आज नगर पंचायत गोला नार्थ जोन में आठवां व गोरखपुर बस्ती मंडल में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने जिले का नाम रौशन किया आगे कहा कि मेरा प्रयास रहेगा कि सभी के सहयोग से नगर पंचायत गोला को और अच्छा स्थान पहुचाने का है इस मौके पर डी.पी.एम. पूजा राय , चेयरमैन प्रतिनिधि मुराली प्रसाद , सभासद शत्रुघ्न कसौधन , अशोक कुमार वर्मा , दीपक जायसवाल , इमरान अंसारी , राम शब्द निषाद , राजू गुप्ता , राम शब्द भारती , रामकिंकर जायसवाल , भिखारी लाल निषाद , मंसा देवी , बबलू सोनकर , सुदर्शन कसौधन , रामपुर गुप्ता , विकास कसौधन , वरिष्ठ लिपिक जयप्रकाश श्रीवास्तव , लिपिक लल्लन प्रसाद , लिपिक अरुण कुमार त्रिपाठी , कंप्यूटर ऑपरेटर राज सोनकर , सफाई नायक बांके लाल सहित आदि लोग मौजूद रहे   |