भदोही कोरोना पाजिटिव आने से मचा हडकंप

भदोही ।  जिल में प्रशासन की सख्ती के बावजूद भी पिछले चार दिनों से कोविड-19 के मरीजों की संख्या में इजाफा होने लगा है , सोमवार को औराई क्षेत्र के गनियारी गांव में मुंबई से आए एक 21 वर्षीय युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने से क्षेत्र में हड़कंप मचा है , तो प्रशासन हरकत में आ गया है , संक्रमित को मंडलीय अस्पताल भेजने की तैयारी और क्वारेंटाइन केंद्र पूर्व माध्यमिक स्कूल मटकीपुर, औराई सहित गांव में कार्यवाही करने की तैयारी में प्रशासनिक अमला जुट गया है ।
मालूम हो कि औराई क्षेत्र के गनियारी गांव में बीते 10 मई को कुछ प्रवासी मुम्बई से घर आये थे , सभी लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र औराई में थर्मल स्क्रीनिंग कराई , इस दौरान चिकित्सकों ने आशीष कनौजिया (21 वर्ष) व उसके पिता संजय (41 वर्ष) निवासी गनियारी की सैंपलिंग कराई , सैम्पल जांच हेतु बीएचयू के लिए भेज दिया गया सोमवार को आई रिपोर्ट में आशीष कनौजिया कोरोना संक्रमित पाया गया , सूचना से गांव में हड़कंप मच गया है , संदिग्ध व्यक्ति पड़ौसी गांव के पूर्व माध्यमिक स्कूल मटकीपुर में क्वारेंटाइन है , मौके पर एसडीएम चन्द्रशेखर, पुलिस क्षेत्राधिकारी लेखराज सिंह व प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ असफाक अहमद व थाना प्रभारी रामजी यादव पहुंच गए , जिले में लगातार बढ रही कोरोना पाजिटिव के मामले से लोग सकते मे है , हालांकि लोग शासन प्रशासन द्वारा दिये गये निर्देशो को मानकर इसके प्रसार के रोकने में सहयोग करें  ।