भर्रोह गांव में मिला 65 वर्षीय करौना पॉजिटिव 

गोरखपुर/जोखन प्रसाद  |   गोला थाना क्षेत्र के ग्राम भर्रोह निवासी 65 वर्षीय मन्नूलाल सोमवार को दिल्ली से साधन द्वारा भर्रोह गांव पहुंचा सड़क पर उतरते ही ग्रामीणों ने उसकी तबीयत खराब देखा वह सर्दी खांसी जुकाम बुखार से पीड़ित था ग्राम प्रधान व ग्रामीणों ने तत्काल उसे सरकारी विद्यालय पर भेज दिया और ग्राम प्रधान ने तत्काल इस बात की सूचना सी. एच. सी. गोला के अधीक्षक डॉ योगेंद्र सिंह को दिया सूचना पाते ही अधीक्षक गोला ने स्वास्थ्य टीम भर्रोह गांव पर भेजा स्वास्थ्य टीम विद्यालय पर पहुंचकर मरीज की स्थिति को देखा और उसमें लक्षण प्रतीत दिखे उन्होंने तुरंत एंबुलेंस द्वारा मेडिकल कॉलेज को रेफर कर दिया मंगलवार की सुबह मरीज की रिपोर्ट करोना पॉजिटिव आयी , प्राप्त विवरण के अनुसार भर्रोह गांव निवासी मरीज दिल्ली में रहकर अपना आजीविका चलाता था अचानक तबीयत खराब होने के कारण वह साधन द्वारा किसी तरह सोमवार की सुबह अपने गांव भर्रोह पहुंचा था , सी एच सी  गोला के अधीक्षक डॉ योगेंद्र सिंह ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि मरीज का रिपोर्ट पॉजिटिव आया है ।

स्वास्थ्य टीम भर्रोह गांव पहुंचकर के स्वास्थ्य संबंधी औपचारिकता पूरा करेगी साथ ही अगल बगल के लोग जो संपर्क में आये होंगे उनसभी लोगो को खोज कर उनको क्वारंटाइन करेगी साथ ही उनका स्वास्थ्य परीक्षण भी कराया जाएगा मरीज दिल्ली से किस साधन द्वारा गांव पहुचा रास्ते मे कितने लोग सम्पर्क में आये होंगे यह एक जांच का बिषय बन स्थानीय प्रशासन के समक्ष खड़ा पड़ा है इस प्रकरण पर गोला तहसील के उपजिलाधिकारी  राजेन्द्र बहादुर से पूछा गया  तो उन्होंने बताया कि अभी अभी मेरी संज्ञान में आया है मैं स्वयं भर्रोह  गांव पहुंच करके ऐतिहातिक तौर पर गांव को सील कराते हुए जो संपर्क में आए होंगे उनको कोरनटाइन कराने की व्यवस्था कराऊंगा साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण की भी व्यवस्था होगी और साथ ही वह किस साधन और कैसे भर्रोह गांव पहुंचा इसकी भी जांच कराकर कार्रवाई करूंगा   ।