भाजपा का संघर्ष देगा अच्छा परिणाम : विधायक

ठाणे | ठाणे के दिवा में अस्पताल बनाने के लिए भूखंड आरक्षित है लेकिन इस भूखंड पर अवैध अतिक्रमण किया गया है जिसके खिलाफ स्थानीय भाजपा पदाधिकारी लगातार संघर्ष कर रहे हैं इसी मुद्दे को लेकर भाजपा विधायक संजय केलकर ने दिवा परिसर का दौरा कर उस भूखंड का भी निरीक्षण किया जो अस्पताल निर्माण के लिए पहले से ही आरक्षित हैं इस अवसर पर उन्होंने अस्पताल विरोधियों को ललकारते हुए कहा कि उनकी मंशा कामयाब नहीं होगी , भाजपा किसी भी कीमत पर दिवा में आरक्षित भूखंड पर अस्पताल बनाने के लिए संकल्पबद्ध है और उन्होंने विरोधियों पर निशाना साधते हुए कहा कि स्थानीय स्तर पर भाजपा का संघर्ष अच्छा परिणाम देगा |

आपको बता दे कि दिवा में अस्पताल के लिए आरक्षित भूखंड पर हुए अतिक्रमण को लेकर विधायक केलकर ने नागरिकों को आश्वासन दिया कि वह इस मामले को लेकर ठाणे मनपा आयुक्त डॉ. विपिन शर्मा से भी निजी चर्चा करेंगे और दिवा के भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहित करते हुए केलकर ने कहा कि अस्पताल बनाने को लेकर पार्टी संकल्पबद्ध है उसे किसी भी कीमत पर पूरा किया जाएगा , अस्पताल बनने में यदि कोई भी बाधा उत्पन्न करेगा तो उसे कदापि बर्दाश्त नहीं किया जाएगा , इस मौके पर विधायक केलकर के साथ स्थानीय भाजपा नेता और पदाधिकारियों के साथ ही पूर्व उपमहापौर अशोक भोईर , भाजपा दिवा शहर अध्यक्ष आदेश भगत , भाजपा जिला सदस्य रोहिदास मुंडे , ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष रोशन भगत , युवा मोर्चा अध्यक्ष सचिन भोईर , मंडल महासचिव युवराज यादव , उपाध्यक्ष जयदीप भोईर , चंद्रकांत मोरे , गौरीशंकर पटवा , आनंद पाटिल , श्रीधर पाटिल ,  राहुल साहू , सचिव जीतू गुप्ता , गणेश मोहिते , रोहित झा आदि उपस्थित थे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *