भाजपा नगरसेवक नारायण पवार ने की अनाज ठेकेदारी की मांग 

ठाणे |    कोविड-19 के लिए घोषित विशेष अस्पताल व क्वारनटाइन सेंटर के लिए मनपा की ओर से तैयार भोजन व नास्ता का दिया गया ठेकेदारी संदिग्ध है इससे जरूर किसी का पेट भर रहा है आपको बता दे की यह सवाल नगरसेवक पवार ने किया है इसके अलावा रोजाना के नास्ते व भोजन के प्लेट की भी जांच करने के मांग की है मनपा की ओर से शहर स्थित बालकुम परिसर में तैयार किया गया विशेष कोविड अस्पताल के साथ तमाम क्वारंटाईन सेंटर में रोजाना चाय , नास्ता के अलावा दोनों टाइम भोजन दिया जाता है इसकी जानकारी के लिए अधिकारियों को निवेदन दिया गया है भोजन के इस ठेकेदारी को सालाना डेढ़ करोड़ रुपये है या सर्त के अनुसार क्या है , एक जगह अधिक से अधिक एक से डेढ़ हजार नागरिकों के लिए महिला बचत गट या कटर्स के पास भोजन तैयार किया जा सकता है आपको बता दे की यह सवाल पवार ने किया है साथ ही मनपा के द्वारा दिये गए इस भोजन के ठेकेदारी की विस्तार पूर्वक जांच करने की आवश्यकता है इसके अलावा संबंधित ठेकेदारों के द्वारा प्रत्येक अस्पताल व क्वारनटाइन सेंटर में कितने मरीजों व संदिग्ध मरीजों व कर्मचारियों को भोजन व नास्ता दिया जाता है साथ ही भोजन व नास्ते का मेनू कौन देता है और किस सेंटर पर क्या कीमत है नास्ता , चाय , भोजन की क्या कीमत तय कि गई है इसके अलावा मनपा की ओर से स्कूलों में विद्यार्थियों के लिए कम कीमत पर भोजन देने वाली इस्कॉन , नाईक फाउंडेशन आदि संस्थाओं से मनपा ने संपर्क किया था क्या और इसका ठेका देने के लिए डेढ़ करोड़ रुपया क्यों दिया गया इसका खुलासा मनपा ठाणे के रहिवासियों के सामने करें इसकी मांग नगरसेवक पवार ने कि है पिछले चार महीने से अस्पतालों व क्वारनटाइन सेंटर में दिये गए भोजन के ठेके पर खर्च व संबंधित ठेकेदार के नाम और किस दर पर दिया गया है उसकी भी मांग पवार ने कि है  |