कोरोना से बचाव हेतु लोगों को मास्क वितरित कर किया गया जागरूक

बलिया |    बलिया जिले के रसड़ा में सेंट मैरी स्कूल राघोपुर व निवसिड भोपाल के तत्वधान में कोरोना वायरस से बचाव हेतु जागरूक अभियान चलाया गया वही इस संस्था ने प्यारेलाल चौराहा , सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र , पुलिस चौकी , सिंगाही गांव इत्यादि मुख्य जगहों पर 1500 लोगों में मार्क्स वितरित कर लोगों को जागरूक किया गया जिसमें यमराज और कोरोना का मुखौटा पहने व्यक्तियों को साथ लेकर जागरूक किया गया जिसमें कहा गया कि कोरोना से डरने की नहीं बल्कि लड़ने की आवश्यकता है और कुछ जरुरी सुझाव दिए गए जिसमें हाथों को बार – बार धोने और खासते , छीक़ते समय डिस्पोजल टिशु का इस्तेमाल करें इस्तेमाल किए गए टिशू को फेंक दे , मास्क का उपयोग जरूर करें , टिशू या रुमाल नहीं है तो खासते और छिकते समय अपने बाजू का इस्तेमाल करें इत्यादि सुझाव दिए गए , इस कार्यक्रम में संचालक सुजीत , स्टाफ नर्स अनीता , यमराज यशवंत , कोरोना मुखौटा पहने अंश , अमन , सहयोगी सेंट मैरी स्कूल के फादर जॉन अब्राहम , सिस्टर स्मिता , राजस्व विभाग के क्षेत्रीय लेखपाल कामेश्वर इत्यादि लोग उपस्थित है   |