भारतीय क्लियरिंग एजेंटों की हड़ताल से नेपाल भंसार को 50 करोड़ का नुकसान हुआ

सोनौली / महाराजगंज  |    सोनौली ट्रांसपोर्टर एंड क्लियरिंग एजेंट एसोसिएशन द्वारा किए गए दो दिन हड़ताल में नेपाल भंसार कार्यालय को 50 करोड़ का नुकसान हुआ है बैकफुट पर आए नेपाल भंसार संघ ने पुराने नियमों शर्तों के आधार पर ही मंजूरी दी तब जाकर हड़ताल समाप्त हुई , बीते गुरुवार को नेपाल भंसार एजेंट संघ ने भारतीय क्लियरिंग एजेंट व ट्रांसपोर्टरों को नेपाल प्रवेश की अनुमति पर यह कहकर रोक लगा दिया था कि नेपाल भंसार के अंदर उन्ही को प्रवेश मिलेगा जिनके पास नेपाली नागरिकता होगी जिससे आक्रोशित क्लियरिंग एजेंट एसोसिएशन द्वारा कलमबंद अनिश्चित कालीन हड़ताल शुरू कर दी एसोसिएशन के अध्यक्ष रतन गुप्ता ने बताया कि भंसार से मालवाहकों को पास कराने का प्रमुख कार्य बरसों से किया जा रहा है ।

जिसमें सभी के पास परिचय पत्र भी है लेकिन बीते दिनों उस परिचय पत्र को अमान्य करते हुए नेपाल भंसार संघ ने नेपाली नागरिकता प्राप्त ही क्लियरिंग एजेंट नेपाल भंसार में प्रवेश कर पाएंगे जो असंभव है भैरहवा भंसार कार्यालय के कस्टम चीफ कमल भटराई ने बताया कि भारतीय क्लियरिंग एजेंट द्वारा दो दिन हड़ताल होने से नेपाल सरकार का 50 करोड़ का नुकसान हुआ है ।

रतनपुर से विनय त्रिपाठी की रिपोर्ट