भारतीय क्लीयरिंग एजेंटों और ट्रांसपोर्टरों ने शुरू की बेमियादी हड़ताल

सेनौली / महाराजगंज  |    भारतीय क्लीयरिंग एजेंट और ट्रांसपोर्टर मंगलवार की सुबह से बेमियादी हड़ताल पर चले गए अपनी मांगों को लेकर इन लोगों ने पहले ही मंगलवार की सुबह से हड़ताल शुरू करने की चेतावनी दे दी थी इस हड़ताल की वजह से मंगलवार की सुबह से ही एक भी मालवाहक वाहन नेपाल नहीं गया एसोसिएशन का कहना है कि जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जाएंगी, तब तक सोनौली के रास्ते एक भी मालवाहक वाहन नेपाल नहीं जाएगा , एजेंटों और ट्रांसपोर्टरों का कहना है कि नेपाल के बेलहिया कस्टम में भारतीयों की एंट्री रोक दी गई है भारतीय एजेंटों के साथ दुर्व्यवहार किया जाता है सीमा से इस समय रोज लोगों को एंट्री मिल रही है लेकिन कस्टम एजेंट पर रोक लगी है ।

चेतावनी दी कि जब तक सुरक्षा व्यवस्था के साथ भारतीय एजेंटों को बेलहिया कस्टम में काम के सिलसिले में आने-जाने की अनुमति नहीं मिलती तब तक हड़ताल जारी रहेगी सोनौली में मालवाहक वाहनों के रुकने के बाद सोनौली नपं अध्यक्ष प्रतिनिधि सुधीर त्रिपाठी नौतनवा सीओ राजू कुमार साव और भारतीय क्लीयरिंग एजेंट संघ के प्रतिनिधि ने बेलहिया कस्टम चीफ से मुलाकात की इस समस्या को जल्द निस्तारित करने के लिए बैठक की बेलहिया कस्टम चीफ कमल भट्टराई ने कहा कि इस संबंध में वे उच्चाधिकारियों से बात कर रहे हैं इसी को लेकर रूपनदेही के आला अधिकारियों के साथ बैठक तय है बैठक में लिए गए निर्णय का अनुपालन कराया जाएगा ।

रतनपुर से विनय त्रिपाठी की रिपोर्ट