हाथी दांत बना राजकीय नलकूप , किसानों को उठानी पड़ रही समस्या

गोला / गोरखपुर ।  इस समय किसान धान की नर्सरी लगाने की तैयारी कर रहे हैं वही कुछ किसानों ने तो धान का बेहन अपने खेतों में गिरा भी दिए हैं भीषण गर्मी के चलते धान की नर्सरी में हर दूसरे दिन पानी की आवश्यकता होती है वही गोला तहसील के बगल में ग्राम सभा रानीपुर के टोला बारीडीहा में स्थित नलकूप व्यवस्था हाथी दांत बना हुआ है जिसकी वजह विद्युत व्यवस्था बेकार होना बताया जा रहा है लचर विद्युत व्यवस्था के चलते किसानों की जेबें ढीली हो रही है
बताते चले कि गोला ब्लॉक के ग्राम सभा रानीपुर के टोला बारीडीहा में स्थित राजकीय नलकूप 104 बी जी का मोटर में विगत कई माह से तकनीकी गड़बड़ी आ जाने व वहां पर लगे ट्रांसफार्मर जल जाने के कारण बंद पड़ा है जिससे नलकूप नही चल रहा है किसानों के बार-बार शिकायत के बाद मोटर बनकर आया फिर 63 केवीए ट्रांसफार्मर दुसरा लगा किसानों के अंदर उम्मीद जगी की अब नलकूप का पानी खेतों तक पहुँचेगा लेकिन ट्रांसफार्मर लगते ही दग उठा स्थिति देख किसानों के चेहरों पर मयूषी के बादल उमड़ पड़े पुनः किसानों ने विद्युत उप केंद्र गोला पर शिकायत दर्ज कराया लेकिन अब कब तक वर्कशॉप से ट्रांसफार्मर आएगा इसका कोई ठिकाना नही है ।

गौरतलब है कि बारीडीहा मौजे में अधिकतर किसान सब्जियों की खेती करते हैं साथ ही इस वक़्त धान की नर्सरी की भी किसान तैयारी कर रहे हैं जिसमें हमेशा पानी की आवश्यकता पड़ती है लेकिन कई महीनों से नलकूप व्यवस्था सुचारू रूप से ना चलने की वजह से किसानों की जेबें ढीली हो रही हैं जिसको लेकर किसानों में काफी आक्रोश व्याप्त है वही किसानों के द्वारा नलकूप व विद्युत विभाग के अधिकारियों से अवगत करा दिया गया है लेकिन अधिकारियों की उदासीनता के कारण किसानों की फसलें नुकसान हो रही है किसानों ने शासन व प्रशासन से मांग किया है कि तत्काल राजकीय नलकूप 104 बीजी को ठीक कराया जाय , इस प्रकरण पर जेई नलकूप का कहना है कि मोटर की मरम्मत करा कर नलकूप में लगा दिया गया है अब ट्रांसफार्मर की कमी रह गयी है जो विद्युत विभाग का कार्य है वही जेई विद्युत गोला शिवशंकर प्रसाद ने बताया कि ट्रांसफार्मर जला था उतरवाकर वर्कशॉप में भेजे थे वहां से बनकर किसी तरह आया और उसे लगाया गया लेकिन हीट करते समय ही दग गया मुझे ग्रामीणों ने सूचना दिया है जिसकी सूचना हम तत्काल वर्कशॉप के सक्षम अधिकारी के सज्ञान में दे दिये हैं वर्कशॉप से ट्रांसफार्मर विद्युत उप केंद्र गोला पर आते ही उसे लगवा दिया जायेगा ।