भारतीय थल सेना विश्व की सर्वोत्तम सेना :- कृपाशंकर सिंह 

मुंबई |       भारतीय थल सेना अपने अदम्य साहस , अदम्य उत्साह और अदम्य पराक्रम के लिए विश्व भर में पहचानी जाती है भारतीय थल सेना दिवस के अवसर पर हमारे संवाददाता से की गई बातचीत के दौरान महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्य मंत्री कृपाशंकर सिंह ने उपरोक्त बातें कहीं , उन्होंने कहा कि 15 जनवरी 1949 को लेफ्टिनेंट केएम करिअप्पा के अदम्य साहस और दमदार नेतृत्व में भारतीय सेना ने जिस प्रकार जोजिला , ड्रास तथा कारगिल में पाकिस्तानी सेना को करारी शिकस्त दी थी , वह आज भी हर भारतीयों का सीना चौड़ा कर देता है कृपाशंकर सिंह ने कहा कि लेफ्टिनेंट करिअप्पा की याद में हर वर्ष मनाए जाने वाला भारतीय थल सेना दिवस भारतीय सैनिकों के प्रति देश की जनता का अटूट सम्मान है          |