भारत नेपाल के सीमा पर अलर्ट

नौतनवां  / महराजगंज ।  राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर देश विरोधी तत्वों के घुसपैठ की आशंका में भारत नेपाल के सीमा पर अलर्ट पुलिस, एस.एस.बी एवं आर.पी.एफ की संयुक्त टीम ने आज नौतनवां रेलवे स्टेशन एवं सार्वजनिक स्थानों पर चलाया चेकिंग अभियान एस.एस.बी की डाग स्क्वायड टीम ने जांच किया , एसएसबी एवं पुलिस के जवानों द्वारा सोमवार को सीमा पर चौकसी बढ़ा दी है  ।

सीमा पार से हर आने जाने वाले व्यक्तियों से गहन पूछताछ के साथ साथ उसकी तलाशी ली जा रही ,
भारत नेपाल सीमा पर किसी भी तरह के असामाजिक तत्वों की गतिविधियों को रोकने के लिए एसएसबी जवानों द्वारा सीमा से सटे ग्रामीण क्षेत्रों में नेपाल की तरफ जाने वाली पगंडंडी रास्तों पर लगातार चौकसी बरती जा रही है , सीमा पार से आने वाले व्यक्तियों एवं उनके समानों की जांच श्वान दस्ता की मदद से की जा रही है , मिली जानकारी के अनुसार एसएसबी बीओपी निरीक्षक इस्पेक्टर राज कुमार ने बताया कि राष्ट्र विरोधी ताकतों एवं सीमा क्षेत्र के आसपास सक्रिय तस्करों पर पूरी तरह से नकेल कसने के लिए बॉर्डर की सुरक्षा बढ़ाई गयी है    ।

नेपाल की तरफ से आने वालो की गहन जांच कर पूछताछ की जा रही है , खासकर नेपाल के ग्रामीण क्षेत्रों से नौतनवां बाजार की ओर आने वाली पगड़डी व पक्की सड़क पर अधिक भीड़ को देखते हुए चेक पोस्ट पर एस एसबी के स्पेशल दस्ता को भी लगाया गया है।

जिससें संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान कर त्वरित कार्यवाही करने में मदद मिले , रात्रि गस्ती दल को भी सीमा से सटे सड़को पर विशेष नजर बनाए रखने का आदेश दे दिया गया है  ।