भारत – नेपाल मित्र राष्ट्रों के बीच सीमा पर विभिन्न संगठनों ने नाकेबंदी वापसी की उठायी माँग 

महाराजगंज / पंकज माणि त्रिपाठी |     सोनौली विगत तकरीबन नौ माह से ठप्प हो चुके भारत – नेपाल मित्र राष्ट्रों के बीच आवागमन को पुनः बहाल करने हेतू कस्बे के विभिन्न सामाजिक एवं व्यावसायिक संगठनों ने आज सरहद पर हुंकार भरी , इस क्रम में उद्योग व्या.प्र.मंडल के तहसील अध्यक्ष सुबास चंद्र जयसवाल ने बताया कि कोविड-19 के प्रकोप से जहाँ जूझ चुका पूरा विश्व धीरे धीरे अपने सामान्य सामाजिक गतिविधियों की तरफ़ अग्रसर होता दिख रहा है तो वहीं दूसरी तरफ इंडोनेपाल सीमा के प्रमुख व्यावसायिक कस्बे सोनौली , नौतनवां , बेलहिया , भैरहवाँ का कस्बा आज भी दिनोंदिन टूट रहे व्यापारिक गतिविधियों में भूखमरी के कगार पर पहुंच चुके हैं जबकि ट्रांसपोर्ट एवं कस्टम क्लियरिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने बताया कि अब इंडोनेपाल सीमा पर करोनाकाल में व्याप्त हो चुकी समस्याओं से बाहर से आने वाले मालवाहक ट्रकों की संख्या दिनोंदिन गिरती जा रही है आलम यह है कि दिहाड़ी के मजदूरों के समक्ष खाने के लाले पड़ चुके है जिससे कामगार वर्ग का एक बड़ा तबका औद्योगिक शहरों की तरफ पलायन कर चुका है सीमा से आवाजाही पूर्व की तरह बहाल नहीं हुई तो वह दिन दूर नहीं जब मित्र राष्ट्रों के उक्त व्यावसायिक कस्बे अपनी पहचान खो देंगे , कार्यक्रम का संचालन कर रहे एसोसिएशन के संरक्षक सुरेश मणि त्रिपाठी ने कहा कि नेपाल सरकार को मित्र राष्ट्रों के रोटी – बेटी के संबंधों को मद्देनजर रखते हुए इंडोनेपाल सीमा को पूर्व की तरह सामान्य बनाने हेतू अविलंब निर्णय लेने चाहिए साथ ही साथ उन्होंने भारतीय गृहमंत्रालय को पत्रव्यावहार के माध्यम से सीमा की दुश्वारियों से अवगत भी कराया उन्होंने सीमा पर तैनात स्थानीय केंद्रीय पुलिस (एस.एस.बी.) को आड़े हाथों लेते हुए आरोप लगाया कि करोना काल में जहाँ आमजन में त्राहिमाम की चीत्कार चहुंओर व्यापत है तो वहीं दूसरी तरफ़ व्यापारी व राहगीरों के उत्पीड़न में उक्त प्रशासनिक मशीनरी ने अपने विशेषाधिकार के दुरुपयोग से आमजन को काफी मर्माहत किया है समय रहते जिनके उच्चाधिकारियों को भी इनके रवैए का संज्ञान लेना चाहिए , इस मौके पर मुख्य रूप से जाय.स.नगर अध्यक्ष संजीव जायसवाल , सूरज गुप्ता , वकील अहमद , पुनीत अग्रहरि , मो.शानू , प्यारेलाल यादव , दिनेश जायसवाल , यीशू मद्देशिया , संजय , विपिन , राकेश , विकास सहित दर्जनों व्यापारी एवं आमजन उपस्थित रहे     |