मण्डलायुक्त व पुलिस उपमहानिरीक्षक  द्वारा पनियरा थाना क्षेत्र के रतनपुरा गाँव का किया गया निरीक्षण

महाराजगंज/आकाश अग्रहरि  ।

महराजगंज में आज  मण्डलायुक्त व पुलिस उपमहानिरीक्षक महोदय गोरखपुर परिक्षेत्र द्वारा पनियरा थाना क्षेत्र के रतनपुरा गाँव का निरीक्षण किया  गया  इस वक्त पर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक महराजगंज भी  मौजूद रहे ,  आज  महराजगंज जनपद के पनियरा थाना क्षेत्र के ग्राम रतनपुरा में कोरोना वायरस से संक्रमित एक संदिग्ध मिलने पर  मण्डलायुक्त जयंत नार्लीकर व पुलिस उपमहानिरीक्षक  राजेश डी मोदक द्वारा पहुंचकर कोरोना वायरस से संबधित सुरक्षा व स्वास्थ्य व्यवस्था का जायजा लिया गया जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक महराजगंज के मौजूदगी में मंडलायुक्त व डीआईजी महोदय ने ग्राम रतनपुरा के समस्त ग्राम वासियों को सुरक्षा से संबंधित विषयों पर जागरूक किया  ।

मंडलायुक्त महोदय ने बताया कि ‘कोई घर से बाहर ना निकले हाथ को बार बार साबुन से धोते रहें’ खांसी सर्दी जुकाम व बुखार जैसे लक्षण दिखाई देने पर तत्काल शासन प्रशासन, चिकित्साधिकारी व ग्राम प्रधान को सूचित करें , जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा बताया गया कि कोई भी लाॅकडाउन को नहीं तोड़ेगा सभी लोग अपने-अपने घरों में रहे कोरोना वायरस से सुरक्षा एवं बचाव के मद्देनजर मंडलायुक्त जयंत नार्लीकर व डीआईजी राजेश डी मोदक के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक महराजगंज,मुख्य विकास अधिकारी एवं अन्य पुलिस तथा प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारीगण मौजूद रहे सभी लोगों को सोशल डिस्टेंस बनाकर रहने की हिदायत दी गयी  ।