भारी बारिश होने से केवटालिया पुल पर चढ़ा पानी आने जाने का रास्ता हुआ बंद

महाराजगंज  |   नौतनवा बाईपास से एक रास्ता जो ग्राम सुकरौली उर्फ अरघा से होते हुए शेष फरेन्दा नेपाल बार्डर तक जाती है और रास्ते मे एक नदी पड़ती है लोगों को इस रास्ते से जाने के लिए डंडा नदी से होकर गुजरना पड़ता है इस नदी को पार करने के लिए बीते कुछ दिनों पहले एक पुल का निर्माण हुआ था ताकी लोगों को आने – जाने के लिए दिक्कतों का सामना न करना पड़े लेकिन आज भी लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है ।

सर्दी और गर्मियों के मौसम में तो लोगों के आने – जाने की समस्या तो दूर हो गया लेकिन बारिष के मौसम में आज भी समस्या बना हुआ है हर वर्ष की तरह इस साल भी पुल पर पानी चढ़ गया है और लोगों का आवागमन बांधित हो गया है हर वर्ष कुछ हद तक पुल पर पानी चढ़ जाने के बाद भी पैदल यात्री पुल के रेलिंग के सहारे आया जाया करते थे लेकिन अब तो पुल की रेलिंग भी टूट गयी है और लोगों के जान का खतरा बढ़ गया है  ।

रतनपुर से विनय त्रिपाठी की रिपोर्ट