मनपा के दिव्यांग तथा जरूरतमंद बच्चों को मिला दीपावली उपहार 

मुंबई |     दिव्यांग बच्चों के चेहरों पर खुशियां लाने के सराहनीय प्रयास में कार्यरत नयन फाउंडेशन फॉर परफॉर्मिंग आर्ट्स संस्था द्वारा कांदिवली पूर्व स्थित अकुर्ली उच्च प्राथमिक मराठी शाला क्रमांक 1 में आयोजित कार्यक्रम में 63 दिव्यांग तथा जरूरतमंद बच्चों को दीपावली के उपलक्ष में वस्तुओं और मिठाइयों का शानदार उपहार दिया गया , उपहार पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे , इस विद्यालय के 80 प्रतिशत बच्चे ऑनलाइन एजुकेशन का लाभ प्राप्त कर रहे हैं वंचित बच्चों को पालक मित्र और बालक मित्र के माध्यम से शिक्षा दी जा रही है शिक्षण अधिकारी महेश पालकर के कुशल निर्देशन तथा पश्चिमी उपनगर की उपशिक्षणाधिकारी सुजाता खरे , अधीक्षक अशोक मिश्रा मार्गदर्शन में यहां पढ़ने वाले सभी बच्चों तक अबाध गति से शिक्षा देने का कार्य किया जा रहा है प्रशासकीय अधिकारी कल्पना संखे तथा विभाग निरीक्षक गोविंद पारधी के निरीक्षण में शाला की मुख्याध्यापिका शोभा महाले एवं उनकी पूरी टीम द्वारा बच्चों के लिए सराहनीय कार्य किया जा रहा है     |