महराजगंज कार्यालय पुलिस अधीक्षक जनपद महराजगंज में हुई मासिक अपराध गोष्ठी बैठक

महराजगंज /  आकाश अग्रहरि  ।   पुलिस अधीक्षक महराजगंज द्वारा पुलिस लाइन स्थित सभागार में समस्त राजपत्रित अधिकारी / समस्त प्रभारी निरीक्षक / थानाध्यक्ष / शाखा प्रभारियों के साथ मासिक अपराध गोष्ठी की गयी ,  अपराध गोष्ठी में सर्वप्रथम सैनिक सम्मेलन कर कर्मचारीगण की समस्याएं सुनी गयी तथा उनका निराकरण करने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया ।

सभी प्रभारी निरीक्षक / थानाध्यक्ष को निदेर्शित किया गया कि जनशिकायत प्रा0पत्र / उच्चधिकारियों से प्राप्त प्रार्थना पत्रों का समय से निस्तारण कराना सुनिश्चित करें तथा गुणवक्तापूर्वक लम्बित विवेचनाओं का निस्तारण कराना सुनिश्चित करें तथा अनावरण हेतु शेष अभियोगों के विषय पर समीक्षा की गयी , थानावार चिन्हित टाप-10 अपराधियों की सूची एवं उनके विरुद्ध की गयी कार्यवाही, व पुरस्कार घोषित अपराधियों, वारण्टियों की गिरफ्तारी,शिकायती प्रार्थना पत्रों के निस्तारण एवं एनसीआर मे की गयी कार्यवाही की समीक्षा करें आवश्यक निर्देश दिये गये ।

तथा महिलाओं / बालिकाओं के साथ होने वाले किसी भी अपराध के प्रति त्वरित संज्ञान लेते हुये अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें , थानावार आपराधिक घटनाओं की समीक्षा करते हुए लम्बित विवेचना का निस्तारण, वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी, अजमानतीय वारण्टों का तामिला, शिकायती प्रार्थना पत्रों का निस्तारण एवम पुरस्कार घोषित अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने हेतु कड़े निर्देश दिये गये तथा विगत 03 वर्ष में गैंगेस्टर अधिनियम के अन्तर्गत चालान किये गये  ।