महराजगंज में पहुचे मुख्यमंत्री योगी

महराजगंज  ।  उ.प्र. के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज आइटीएम चेहरी में पहुंचे और जेई व एईएस जागरूकता शिविर का उद्घाटन करने के साथ ही स्वास्थ्य संबंधी विभिन्न योजनाओं का शुभारंभ किया ।

इस दौरान कार्यक्रम स्थल पर भारी भीड़ देखने को मिली है, आइटीएम चेहरी में सुबह 10 बजे से कैंप में रजिस्ट्रेशन का कार्य शुरू हुआ, चिकित्सक पहुंचें और ग्राम प्रधानों के बीच जापानी इंसेफ्लाइटिस के प्रति जागरूकता कार्यक्रम में लोगों ने भागा लिया  ।           इस दौरान जिलाधिकारी अमरनाथ उपाध्याय व केएमसी डिजिटल हास्पिटल के चेयरमैन विनय श्रीवास्तव द्वारा मुख्यमंत्री का स्वागत कर कार्यक्रम को संबोधित किया, डा. आरपी त्रिपाठी वाइस प्रेसीडेंट इंडियन मेडिकल एसोसिएशन उप्र रवि भटनागर द्वारा संबोधित किया गया ।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कार्यक्रम स्थल पर पहुंचें और आइटीवी नेटवर्क द्वारा कार्यक्रम की प्रस्तुति की गयी, इसके उपरांत कार्तिकेय शर्मा फाउंडर एवं प्रमोटर आफ आइटीवी नेटवर्क द्वारा स्वागत भाषण दिया गया ,  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा दीप प्रज्जवलित की गयी तथा आइटीएम के छात्र, छात्राओं द्वारा वंदना गीत प्रस्तुत की गयी, स्वच्छता तथा स्वास्थ्य में उत्तम कार्य के लिए रवि भटनागर को सम्मानित किया गया, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा कार्यक्रम को संबोधित किया , दोपहर को वह राजकीय हेलीकाप्टर द्वारा गोरखपुर के लिए रवाना हो जायेगे  ।