महापौर नरेश म्हस्के ने कोरोना से ग्रसित अधिकारी व कर्मचारियों को पूर्ण वेतन देने का किया मांग

ठाणे |     कोविड 19 जैसे जानलेवा महामारी के दौरान से मनपा में तैनात अधिकारी व कर्मचारी दिन रात इस बीमारी के बढ़ते हुए संक्रमण को रोकने के लिए अथक परिश्रम करना जारी रखा है कोविड 19 के कारण संचारबंदी के शुरुआती दौर से ही मनपा के अधिकारी व कर्मचारी नागरिकों की सेवा करने के लिए जुटे हुए हैं साथ ही इस वायरस के विरुद्ध लड़ने के दौरान मनपा के कुछ अधिकारी व कर्मचारी इस बीमारी के चपेट में आ गए थे जिनको अस्पताल व क्वारनटाइन सेंटर में मनपा की ओर से उपचार के लिए भर्ती कराया गया था और कई लोगों को होम क्वारनटाइन भी किया गया था इस महामारी से ग्रसित अधिकारी , कर्मचारी व ठेके पर कार्यरत कर्मचारियों का वेतन में किसी भी तरह से कटौती नहीं कर पूर्ण वेतन देने के लिए ठाणे मनपा महापौर नरेश म्हस्के ने एक निवेदन मनपा अतिरिक्त आयुक्त (2) , उपायुक्त (मुख्यालय) व कार्मिक अधिकारी को दिया है इसके अलावा महापौर म्हस्के ने पत्र में यह भी दर्शाया है कि पूर्ण रूप से वेतन पाने पर अधिकारियों व कर्मचारियों का हौसला बढ़ेगा   |