महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री हुए कोरोना संक्रमित 

दिल्ली |      महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और बिहार चुनाव में भाजपा के प्रभारी देवेंद्र फडणवीस भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं वे आइसोलेट हो गए हैं उन्होंने यह जानकारी खुद ट्वीट कर दी है फडणवीस ने कहा कि जो लोग उनके संपर्क में आए उन्हें भी टेस्ट करवा लेना चाहिए , इससे पहले बिहार के 3 बड़े भाजपा नेता , डिप्टी सी.एम. सुशील कुमार मोदी , राजीव प्रताप रूडी और शाहनवाज हुसैन भी संक्रमित हो चुके हैं    |

आपको बता दे कि देश में कोरोना के नए मरीज मिलने की संख्या में लगातार दूसरे दिन कमी आई है 21 अक्टूबर को 56 हजार 264 मरीज सामने आए थे और 22 अक्टूबर को यह आंकड़ा 54 हजार 367 और 23 अक्टूबर को 53 हजार 935 रह गया , एक्टिव केस भी अब 6 लाख 80 हजार 801 रह गए हैं कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 78 लाख 13 हजार 668 पहुंच चुका है इनमें से 70 लाख 13 हजार 569 मरीज ठीक भी हो चुके जानकारी के मुताबिक स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्ष वर्धन ने त्योहारों और सर्दी के सीजन को देखते हुए लोगों से अपील की है कि कोरोना गाइडलाइंस को फॉलो करें साथ ही कहा कि राज्यों को टेस्टिंग , सर्विलांस और कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग बढ़ाने पर ध्यान देना चाहिए उन्होंने शुक्रवार को कहा कि कोरोना की स्थिति तय करने में अगले 3 महीने अहम होंगे बता दे कि इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के मुताबिक 23 अक्टूबर तक देशभर में 10 करोड़ 13 लाख 82 हजार 564 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं शुक्रवार को 12 लाख 69 हजार 479 टेस्ट किए गए    |