महाराष्ट्र राज्य के पुलिस डीजी हेमंत नगराले ने किया ठाणे पुलिस आयुक्तालय अंतर्गत मिनी फॉरेंसिक लैब का उद्घाटन

ठाणे । ठाणे पुलिस आयुक्तालय अंतर्गत होने वाले आपराधिक मामलों में लगने वाले सबूतों की जांच प्रक्रिया में अब विलंब होने के आसार नहीं रहेंगे , क्यो कि सोमवार को ठाणे स्थित चरई के एमटीएनएल बिल्डिंग के छठवें मंजिलें पर मिनी फॉरेंसिक लैब का उद्घाटन महाराष्ट्र राज्य के डीजी हेमंत नगराले ने किया ,
इस अवसर पर ठाणे पुलिस आयुक्त विवेक फणसलकर ,कोंकण विभाग के आईजी निकेत कौशिक और ठाणे जिलाधिकारी राजेश नार्वेकर ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज की थी , महाराष्ट्र राज्य के पुलिस महासंचालक हेमंत नगराले ने पत्रकारों को बताया कि , महाराष्ट्र शासन ने जनवरी 2018 में 8 रीजन लैब के अतिरिक्त पांच अन्य लैब की मंजूरी दी थी ।


जिसमें से 3 मिनी फॉरेंसिक लैब का उद्घाटन किया जा चुका है और चौथे मिनी फॉरेंसिक लैब का उद्घाटन आज ठाणे में किया गया है ,जबकि शेष एक मिनी फॉरेंसिक लैब का उद्घाटन जनवरी माह में सोलापुर में किया जाएगा , हेमंत नगराले ने आगे यह भी बताया कि , ठाणे के इस मिनी फॉरेंसिक लैब में दो माह के भीतर के बायोलॉजी और टॉक्सोलॉजी सैंपल के जांच किए जा सकेंगे , जिसके चलते अब ठाणे पुलिस को आपराधिक मामलों में सबूतों को सुरक्षित रखने के लिए मशक्कत करनी नहीं पड़ेगी।

राज्य के पुलिस डीजी हेमंत नागराले ने बताया कि , मिनी फॉरेंसिक लैब के चलते हत्या और बलात्कार जैसे संगीन मामलों में मुख्य सबूत के तौर पर पेश किए जाने वाले खून , वीर्य और बाल आदि के सैंपल जांच प्रक्रिया को काफी आसान करेंगे , उन्होंने बताया कि मिनी फॉरेंसिक लैब में कुल 28 लोग होंगे लेकिन फिलहाल केवल 16 लोग इस कार्य में अपने कर्तव्य निभाएंगे ।