शरद पवार को भारतरत्न देने की मांग पर चलाया गया हस्ताक्षर अभियान

ठाणे । महाराष्ट्र की राजनीति जहाँ गरमायी हुई है वही राजनीति में अपना अलग ही महत्व रखने वाले शरद पवार को भारत रत्न उपाधि से नवाजे जाने की मांग करते हुए सोमवार को ठाणे रेलवे स्टेशन के बाहर एक हस्ताक्षर अभियान चलाया गया , राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं विधायक डॉ जितेंद्र आव्हाड और ठाणे शहराध्यक्ष आनंद परांजपे के मार्गदर्शन में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के सामाजिक न्याय विभाग के ठाणे अध्यक्ष कैलास हावले ने इस हस्ताक्षर अभियान का आयोजन किया था ।

ठाणे रेलवे स्टेशन के बाहर चलाए गए इस हस्ताक्षर अभियान में ठाणेकरो ने बढ़-चढ़कर भाग लेकर इस अभियान से जुड़कर अपने हस्ताक्षर किए , 3 घंटे के इस हस्ताक्षर अभियान में तकरीबन 9 हजार 720 लोगों ने हस्ताक्षर करते हुए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के सुप्रीमो शरद पवार को भारत रत्न देने की मांग पर अपना समर्थन दर्शाया है ।

इस अवसर पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के ठाणे शहर अध्यक्ष आनंद परांजपे ने कहा कि, ठाणे राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के हजारों कार्यकर्ताओं की यह इच्छा है कि, शरद पवार को देश का सर्वोच्च पुरस्कार भारत रत्न से सम्मानित किया जाना चाहिए , क्यो की उन्होंने महाराष्ट्र और देश की राजनीति में 52 वर्षों से अपनी सेवाएं दी है ।

शरद पवार न सिर्फ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद पर विराजमान हुए बल्कि उन्होंने कृषी, शिक्षा, क्रीडा क्षेत्र में भी अपना अहम योगदान दिया है , इस अभियान के अवसर पर राष्ट्रवादी काँग्रेस के प्रदेश महासचिव सुहास देसाई, वरिष्ठ नगरसेवक मुकूंद केणी, नगरसेविका प्रमिला केणी, राष्ट्रवादी महिला कांग्रेस की ठाणे शहराध्यक्षा सुजाता घाग, युवती अध्यक्षा प्रियांका सोनार, वरिष्ठ नागरिक सेल के अध्यक्ष रामदास खोसे, मंदार किणे, प्रकाश पाटील, तकी चेऊलकर, नितीन पाटील, सचिन पंधारे, निलेश कदम, महाराष्ट्र प्रदेश सचिव ज्योती निंबर्गी, फुलबानो पटेल, पूनम वालिया, स्मिता पारकर, वंदना लांडगे, वंदना हुंडारे, शुभांगी कोलपकर, सिंधुताई रणदिवे, ज्योती चव्हाण, नलिनी सोनावणे, श्रीमती. शेलके, सुमीत गुप्ता, तुलशीदाम सालवे आदि ने अपनी उपस्थिति दर्ज की थी ।