महिला अस्पताल नर्स निशा कुमारी के दो मीठे बोल से रिलैक्स हो जाता है रोगी

नौतनवा |   ‌नौतनवा महिला अस्पताल में कार्यकर्ता नर्स निशा कुमारी अस्पताल में प्रसव केस पेशेंट आते ही निशा के दो मीठे बोल के साथ सेवा में लग जाती है मुस्कुराहट के साथ वे मरीज से बीमारी की सारी बातें पूछती रहती है घबराए मरीज में स्नेह भरे व्यवहार से दर्द सहने की ताकत आ जाती है , संक्रमण काल में कोई मरीज अस्पताल आता है तो डरा हुआ होता है जिसे हौसले की जरूरत होती है डॉक्टर को कॉल करने के साथ रोगी की नकारात्मक ऊर्जा को खत्म कर उसे सकारात्मक करने से रिलैक्स हो जाता है |

नर्स निशा कुमारी कहती है कि नर्सिंग की ट्रेनिंग प्राप्त कर इस फील्ड में आई तब से तकरीबन 500 से ज्यादा प्रसव कर चुकी है इसे कैरियर के रूप में इसलिए चुना क्योंकि मन में बचपन से सेवा की भावना थी परिवार में पति अश्वनी भंडारी परिषदीय शिक्षक हैं दो बच्चों के साथ परिवार के लोग पूरा सपोर्ट करते हैं घर और नौकरी दोनों को मैंनेज करना थोड़ा मुश्किल जरूर है पर नामुमकिन नहीं है  |

नौतनवा/विजय गुप्ता