मानव तस्करी के रोक थाम में नौतनवां पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति शाखा की बैठक सम्पन्न 

महाराजगंज |     जनपद महाराजगंज सोनौली कोतवाली क्षेत्र के बी.ओ.पी. भगवानपुर में पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति शाखा नौतनवां के नेतृत्व में मानव तस्करी रोकने हेतु विभिन्न हितभागियो की बैठक सम्पन्न हुई जिसकी अध्यक्षता शकील अहमद प्रभारी ए.एच.टी.यू. महराजगंज ने किया , बैठक में ए.पी.एफ. नेपाल के निरीक्षक सूरज पाण्डेय , नेपाल पुलिस मैनियहवा के चौकी प्रभारी , नेपाल के एन.जी.ओ. ग्राम , नेपाल के शम्भू प्रसाद , संरक्षण अधिकारी महाराजगंज जकी अहमद , भगवानपुर के हेड कांस्टेबल शंकर , भारतीय एन.जी.ओ. , पी.जी.एस.एस. नौतनवां के श्रवण कुमार , कृष्ण कुमार , पुष्पा चौधरी उपस्थित रहे एवं वन स्टाप सेन्टर से संतोष उपाध्याय , कांस्टेबल परमात्मा भी उपस्थित रहे   |

बैठक में मानव तस्करी रोकने के लिए सीमावर्ती इलाकों के ग्रामीणों के साथ , विद्यालय में बच्चों एवं अध्यापकों के साथ नियमित जन – जागरूकता कार्यक्रम आगे बढ़ाते हुए जोखिम महिलाएं / बच्चों को सशक्त किया जाय एवं उनके उद्धार के लिए कार्य किया जायेगा , इस प्रकार के बैठक नियमित रूप से सरकारी एवं गैर सरकारी संगठनों के साथ होना सुनिश्चित करते हुए , मानव तस्करी निषेध हेतु एस.ओ.पी. मानक संचालन प्रणाली पर भी चर्चा हुई , बाल श्रम , बाल विवाह , केस फालोअप एवं टोल फ्री नंबर 1098 , 1903 , 181 , 1090 , 1076 , 112 एवं दस्तावेजीकरण पर भी वार्तालाप हुई , साथ ही साथ मानव तस्करी की प्रकार , मिशन शक्ति अभियान के उद्देश्य पर प्रकाश डाला गया , अन्त में निर्णय लिया गया कि मानव तस्करी में लिप्त दलाल की पहचान करके एफ.आई.आर. दर्ज किया जाएगा , इस कोर कमेटी की बैठक प्रतिमाह करके मानव तस्करी रोकने के लिए हर स्तर पर प्रयास किया जायेगा    |

रतनपुर से पंकज मणि त्रिपाठी की रिपोर्ट