मानसून की सक्रियता से झमाझम हुयी बारिश से क्षेत्र में किसानों के चेहरे खिल उठे

महाराजगंज
नौतनवा / श्रवण कुमार

नौतनवां तहसील क्षेत्र में बारिश का पानी खेतों मे भरने से धान की रोपाई भी शुरू हो गयी  बारिश होने से किसान काफी खुश है  वह लम्बे समय से मानसून कघ बारिश होने का इंतजार कर रहे थे ।

किसान सुबह से ही ट्रेक्टर लेकर खेतों में निकल गये जिन किसानों की धान की बेहन तैयार रहा उन्होंने धान की रोपाई शुरू कर दिये मानसून की बारिश विलंब से होने के कारण किसानों को थोड़ी परेशानी हुयी ।

8 जुलाई से मानसून की बारिश शुरू हुयी इसके पहले किसानों के धान की रोपाई नही हो पायी थी केवल बोर के सहारे किसान रोपाई कर रहे थे बारिश ने जहां मौसम को सुहावना बना दिया वही उमस भरी गर्मी से भी राहत मिली खेतों में पानी देखकर किसानों के चेहरे खिल उठे है   ।

धान की रोपाई का कार्य भारी बारिश के कारण तेजी पकड़ लिया बाजार में सन्नाटा पसरा हुआ है दुकानों पर ग्राहक न के बराबर है   ।