चीन के राष्ट्रपति के पुतले और झंड़े जलाकर अधिवक्ताओं ने जताया विरोध 

भदोही ।   उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद मे गुरुवार को डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष शशी प्रकाश श्रीवास्तव व महासचिव शशी कुमार पांडेय के अगुवाई में जनपद न्यायालय के बाहर चीन के राष्ट्रपति की फोटो व वहां के झंडे की फोटो की कई प्रतियों को जलाकर विरोध प्रदर्शन किया इस दौरान जगह-जगह चीन की निर्मित सामानों का विरोध किया , और सड़क पर उतर कर चीन मुर्दाबाद के नारे लगाए और कहा कि चीन अपनी करतूतों से बाज न आकर सीमा पर तैनात भारत के जवानों पर कायराना हमला कर दिया जिसमें हमारे देश के 20 जवान शहीद हो गए जिसका अब चीन को परिणाम भुगतना होगा ।
इस कुकृत्य व कायराना हरकत के लिए चाइना को मुंह तोड़ जवाब मिलना चाहिए और सेना जवाबी कार्रवाई करते हुए वीर जवानों की शहादत का बदला अवश्य लेगी ।एसोसिएशन के महासचिव ने भारत की शहीद सेना के शहादत का नमन कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया और सरकार को चीन के खिलाफ कठोर और मजबूत कूटनीति अपनाने की अपील की विरोध प्रदर्शन में विनोद कुमार श्रीवास्तव उर्फ भैयाजी, मजहर शकील ,मोहनलाल मिश्र, प्रेम नाथ ,जय मंगल सिंह ,पुनीत पांडेय, मुन्नू लाल मिश्रा , मुलायम यादव, बलराम पांडेय, जितेंद्र कुमार ,सतीश सिंह, हरिओम, पंकज , रामसिंगार, रागिनी तिवारी, गुलाब यादव ,दिलीप सिंह ,सदानंद यादव, महेंद्र कुमार आदि शामिल रहे  ।