मास्क नही लगाने पर पुलिस कर रही कार्यवाही

नौतनवां ( महराजगंज ) कोरोना के बढ़ते कहर को रोकने के लिए सरकार और प्रशासन लोगो के लगातार अपील कर रही है कि घर मे रहे सुरक्षित रहे और समय समय पर अपना हाथ धोते रहे और मास्क का उपयोग करे ताकि आप और आपका परिवार सुरक्षित रह सके
लेकिन कुछ लोग इस विषय को गंभीरता से नही ले रहे है जिसके कारण बुधवार कि शाम को लगभग 7 बजे उपजिलाधिकारी नौतनवा जसधीर सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी नौतनवा राजू कुमार साव तथा थानाध्यक्ष नौतनवा परमाशंकर यादव चौकीइन्चार्ज संजय दुबे मयफोर्स थाने से पैदल भ्रमण करते निकले और इस दरम्यान लाकडाउन का नियम तोड़ने वाले बिना कारण घूमने वाले सात गाड़ियो का चालान किया और लगभग एक दर्जन लोगों पर सख्ती दिखायी।

बता दे कि थाने से निकली टीम ने जय हिन्द चौराहे पर एक व्यक्ति मास्क नही लगाया था जिसको देखते हुए उपजिलाधिकारी ने उसे साइकिल के साथ थाने भेजवा दिया , और दो बाइक सवारो पर भी मास्क और हेलमेट नही लगाने पर फटकार लगाते हुए शर्ट उतरवाकर चेहरे पर बंधवाया और गाड़ियों की चालान की , तो वही जायसवाल मोहल्ले में बिना कारण घूमने वाले के गाड़ी का भी चालान किया गया ऐसा ही मंजर हनुमान चौक पर भी देखने को मिला जहाँ एक बाइक पर चार लोगो को घूमने पर चालान किया गया और यह चालान का सिलसिला हनुमान चौक, भुन्डी मोहल्ले में भी देखने को मिला ताकि लोग बिना कारण अपने घर से ना निकले ।