छह कोरोना संक्रमित जमातियों का दूसरा कोविड 19 की जांच निगेटिव

महाराजगंज/आकाश अग्रहरि   ।  कोरोना से जंग में महराजगंज जिला प्रशासन को शुरुआती जीत मिल गई है , जिले में छह कोरोना संक्रमित जमातियों का दूसरा कोविड 19 की जांच निगेटिव आया है , जिला प्रशासन व कोरोना के बहादुर योद्धाओं के संकल्प शक्ति के चलते यह जीत मिली है ,  इस कामयाबी के साथ महराजगंज जिला यूपी का पहला जिला बन गया है जो संक्रमण फैलने के बाद उनका जांच व इलाज कर इसको नियंत्रित कर लिया है  ।

इस रिपोर्ट से उत्साहित जिला प्रशासन ने सभी छह संक्रमित जमातियों की तीसरी जांच के लिए गुरुवार को नमूना लेकर भेजा ,  अगर यह भी रिपोर्ट सामान्य आ गया तो जिला रेड जोन से बाहर आ जायेगा , लोगों को लाक डाउन में कई और रियायत मिल जाएगी
दिल्ली मरकज से कोरोना संक्रमित होकर आए छह ज़मातियों के चौदह दिन इलाज के बाद बुधवार को इनके दूसरे कोविड 19 जांच के लिए बुधवार को नमूना बीआरडी मेडिकल कालेज भेजा गया था , इन छह जमातियों के जांच रिपोर्ट पर प्रशासन समेत पूरे जिले की निगाह टिकी हुई थी , क्योंकि इनका रिपोर्ट निगेटिव आ गया तो यह कोरोना के जंग में जिले की जीत होगी  हम फख्र से का सकेंगे कि हमने कोरोना को हरा दिया  वहीं हुआ किसकी आशा की जा रही थी ।

गुरुवार को कोरोना संक्रमित छह जमातियों का रिपोर्ट निगेटिव आ गया है , सीएमओ डॉ एके श्रीवास्तव ने बताया कि यह जिले के लिए बड़ी उपलब्धि है ,  सभी छह संक्रमित जमातियों का जांच में रिपोर्ट निगेटिव आया है इनके अलावा 15 अन्य लोगों का भी नमूना भेजा गया था उनका भी रिपोर्ट सामान्य आया है  ।