मीनाताई उड़ान पुल पर दोनों तरफ वाहनों के आवागमन की हुई शुरुआत 

ठाणे |      ठाणे में विकास कार्यो में हो रही यातायात समस्याओं से निजाद दिलाने के लिए उड़ान पुल का निर्माण किया जा रहा है और उड़ान पुल पर दोनों तरफ आवागमन करने से यातायात में हो रही समस्याओं से सभी को छुटकारा मिलेगा और यह उड़ान पुल बाबूभाई पेट्रोल पंप से केसल मिल तक बनाया गया है लेकिन मिनताई ठाकरे चौक पर नर्माण पल पर एक तरफा ही आवागमन की व्यवस्था है जिससे घोड़बंदर रोड से आवागमन करने वाले वाहन चालकों को बहुत ही राहत मिलेगी एवं उन्हें मझिवाड़ा नाके से सीधा जेल तलाव व एल.बि.एस. मार्ग तक जाने में आसानी होगी लेकिन एलबीएस मार्ग से माजीवाड़ा नाका जाने वाले वाहनों को बाबूभाई पेट्रोल पंप के सामने विरल सड़क के कारण यातायात जाम का सामना करना पड़ता है साथ ही खोपट के एस.टी. बसस्टैंड सिग्नल से आने वाले वाहन भी बाबूभाई पेट्रोल पंप के यहाँ आकर जाम में फस जाते है जिससे लोगों को बहुत समस्या होती है और इस विषय पर राजनीतिक पार्टियों व जनप्रतिनिधियों ने उड़ान पुल को दो तरफ़ा शुरू करने की मांग की थी जिसे देखते हुए यातायात विभाग के पुलिस उपायुक्त बलालसाहेब पाटिल ने इस उड़ान पुल को दो तरफा शुरू करने का निर्णय लिया है साथ ही लोगों की सुरक्षा के लिए पुल पर बैरिकेट लगाने का काम भी शुरू कर दिया गया है इस दो तरफा सड़क से एल.बी.एस. मार्ग से माझिवाड़ा नाके पर आवागमन करने वाले लोगों को काफी राहत मिलेगी और उपायुक्त पाटिल ने बताया कि लोगो की सुविधा के लिए इस जगह की जांच कर मनपा से चर्चा कर इस उड़ानपुल को दोतरफा शुरू करने का निर्णय लिया गया है तथा वाहनचालकों की सुरक्षा के लिए संपूर्ण मार्ग पर डिवाइडर , स्पीड हम्प्स लगाया गया तथा सुरक्षा के लिए अन्य आवश्यक वस्तुओं के लिए महापालिका से मांग की गई है       |