मीनीपुल बनवाने के सन्दर्भ में भाकियू ने डी.एम. को सौंपा ज्ञापन 

महाराजगंज / पंकज मणि त्रिपाठी |      सदर ब्लाक व तहसील क्षेत्र के कटहरा से सम्बद्ध वन ग्राम उसरहवा नर्सरी मुख्यालय तक आने जाने के लिए रेहाव नाले पर मीनी पुल बनवाने के लिए भारतीय किसान युनियन के जिला अध्यक्ष सुरेश चन्द सहानी के नेतृत्व मे जिलाधिकारी महराजगंज डॉ. उज्जवल कुमार को चार सुत्री ज्ञापन दिया गया , जिलाध्यक्ष सुरेश चन्द सहानी ने बताया कि एक तरफ जहाँ पूरे उत्तर प्रदेश में गाँवों को जिला मुख्यालय को जोडने का काम जोरों पर है वहीं यह ग्राम सभा बरसात के दिनों मे अपने जिला मुख्यालय से अलग थलग पड़ जाता है क्योंकि यहाँ के लोग अपनी आजीविका के लिए सब्जी का उत्पादन करते हैं जो सही सड़क न होने से अक्सर अपनी उपज का उचित मूल्य पाने से महरुम हो जाते हैं      |

उन्होने बताया कि चार सुत्री ज्ञापन मे उन्होने रेहाव नाले पर मीनीपुल सुरक्षा के लिए तारबाड़ , अच्छी सड़क और एक अलग ग्राम सभा बनाया जाना है इससे पूर्व में भी ज्ञापन दिया गया था परन्तु अधिकारियों की उदासीनता का नतीजा है कि आज पुनः ज्ञापन देना पड़ रहा है अब अगर शासन इन माँगों को नजर अन्दाज करता है तो बृहद आन्दोलन के लिए भारतीय किसान यूनियन महराजगंज इकाई बाध्य होगी जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी , उक्त अवसर पर जिला अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन सुरेश चंद्र साहनी के साथ वन ग्राम उसरहवा के अध्यक्ष रामानंद , कमलेश सिंह , पूर्णमासी , बाबूराम , सेल नाथ , लोरिक , रामजीत , चुन्ने , रिजवान , रामशरण ,चंद्रावती , संजू देवी , चंद्रिका , राजेश साहनी , रामनाथ ,सकल , कन्हैया और कई अन्य भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता और नेता गण उपस्थित रहे        |