एएनएम सेंटर बदहाल, जिम्मेदार बेपरवाह

गोला गोरखपुर |  गोला ब्लाक के रकौली गाव में शासन द्वारा एएनएम सेंटर का निर्माण किया गया था लेकिन जिम्मेदारों की अनदेखी के कारण सेंटर बदहाल होता जा रहा है , गोला-उरुवा मार्ग से दक्षिण लगभग तीन सौ मीटर कि दूरी पर  यह सेंटर स्थित है इस एएनएम सेंटर का निर्माण इस आसय से किया गया था कि क्षेत्र कि महिलाओ व किशोरियों को उनसे सम्बंधित बिमारियो व जानकरी  के लिए इधर उधर भटकना नही पडेगा ।

लेकिन विभाग की उदासीनता व जिम्मेदारों की लापरवाही के कारण क्षेत्र के लोगो की मंसा पर पानी फिरता दिखाई दे रहा है सरकार कि तरफ से लगभग बारह वर्ष पूर्व पांच कमरों,किचन,लैटरिंग,बाथरूम आदि से बना यह सेंटर आज महफूज नही है समय समय पर देख रेख न होने के कारण अराजक तत्वों द्वारा एएनम सेंटर के दीवाल में ईंट निकालकर होल बना दिया गया ।

खिड़कीयां व दरवाजे तोड दिये गये हैं टायल्स लगे फर्स को भी तोड दिया गया है शौचालय भट चूका है चहारदीवारी कि ईंटे भी गायब हो रही है लेकिन इसकी सुधि लेने वाला कोई नही है महिलाओं व किशोरियों के लिए चिकित्सकीय सुविधा हेतु वरदान सावित होने वाला एएनम सेंटर अपनी उपयोगिता सिद्ध करने में अक्षम सावित हो रहा है , ग्रामीणों का कहना है यदि कोई कर्मचारी यहां नियमित रुप से बैठता तो भवन कि यह हालत नही होती लोगो ने सेंटर तत्काल ठीक कराकर कर्मचारी को नियमित रुप से बैठे जाने की मांग की है ।