मुंडेरा बाजार के आठ सभासदो ने अपरजिलाधिकारी को लिखा पत्र

चौरीचौरा |      नगर पंचायत मुंडेरा बाजार की चेयरमैन सुनीता गुप्ता के नेतृत्व में नगर के आठ सभासदों ने अपरजिलाधिकारी वित्त / राजस्व को पत्रक देकर बताया कि नगर पंचायत मुंडेरा बाजार में 6 अक्टूबर को हुए बोर्ड की बैठक नियमानुसार हुआ है वही बोर्ड की बैठक में दो महिला सभासद समेत छः लोगो ने भाग नही लिया था उन छः सभासदों का कहना है की बोर्ड की बैठक की जानकारी उन्हें नही दिया गया छः अक्टूबर को बोर्ड की बैठक में भाग न लेने वाले छः सभासदों ने मंगलवार को तहसील मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन कर छः अक्टूबर को हुए बोर्ड की बैठक को निरस्त करने और दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की मांग की नगर पंचायत मुंडेरा बाजार की चेयरमैन सुनीता गुप्ता ने बताया कि बोर्ड की बैठक नियमानुसार हुआ है सभी सभासदों पर बोर्ड की बैठक में भाग लेने के लिए सूचना दी गयी थी मगर बोर्ड की बैठक में आठ सभासद ही उपस्थित हुए छः सभासदों ने बोर्ड की बैठक में भाग नही लिया भारतीय जनता पार्टी की सक्रिय सदस्य व नगर की चेयरमैन सुनीता गुप्ता ने अपर जिलाधिकारी वित्त / राजस्व को पत्रक देकर बोर्ड की बैठक में भाग न लेने वाले छः सभासदों पर कार्यवाही करने की मांग की , छः अक्टूबर को आयोजित बोर्ड की बैठक में रेलवे गेट संख्या 147 बी पर अंडरपास के लिए पचास लाख रुपये समेत अन्य कई महत्त्वपूर्ण कार्यो प्रस्ताव हुआ , छः अक्टूबर को आयोजित बोर्ड की बैठक एवं अपरजिलाधिकारी को पत्रक देने में नगर की सभासद सरिता देवी , द्रौपदी देवी , वसीम अहमद , विनय कुमार जायसवाल , अखिलेश जयसवाल , मनोनीत सभासद पंडित राजकुमार व्यास , प्रकाश चंद्र नन्हे , अवध नारायण जायसवाल शामिल रहे  |