मुख्यमंत्री योगी के गृह जनपद में उड़ रही है स्वछता अभियान की धज्जियां 

गोरखपुर |        प्रधानमंत्री मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी इस समय स्वच्छता अभियान को लेकर बेहद गंभीर हैं और गांव – गांव एवं शहरों में सुलभ शौचालय उपलब्ध करा रहे है वही एक मामला मुख्यमंत्री के गृह नगर घोसीपुरवा के वार्ड नंबर 24 की है आपको बता दे कि पार्षद मीरा यादव पति मानता लाल यादव ने कैंसर हॉस्पिटल के प्रबंधक से धन उगाही कर शौचालय तोड़कर हॉस्पिटल की बाउंड्री वाल का निर्माण करा दिया ऐसे में प्रश्न यह उठता है कि जब शौचालय 20 वर्षों से संचालित था तो अस्पताल के प्रबंधक ने तोड़ने की कोशिश क्यों की और अस्पताल ने इसकी जानकारी न तो पार्षद को दि ना हीं योगी को और ना ही शौचालय विभाग को और तो और तोड़ने में पार्षदों द्वारा किसी भी प्रकार का हस्तक्षेप न करना उन्हें सवालों के घेरे में खड़ा करता है और बता दे कि यह शौचालय 20 सालों से सक्रिय शौचालय है और इसे तोड़े जाने में कैंसर अस्पताल के प्रबंधक और पार्षद की अहम भूमिका से इनकार नहीं किया जा सकता है और यह देखना होगा की क्या यहां के आला अधिकारी प्रकरण को संज्ञान में लेकर क्या कार्रवाई करते हैं           |