मोबाइल टावर का कैसे होगा निदान उपभोक्ता परेशान ?

गोला , गोरखपुर / जोखन प्रसाद |  गोला विकास खण्ड के पड़ौली चौराहे के बगल में स्थित एयरटेल जीओ का टावर लगा है ,टावर के पास बरसात के पानी से जलजमाव हो गया है , जिसके कारण विगत 20 दिनों से नेटवर्क बंद चल रहा है जिसके कारण उपभोक्ता परेशान है जबकि इसका अभी तक कोई निदान नहीं हो सका है बताते  चले कि  पिछले माह से ही रुक रुक कर हो रही वारिस के चलते उक्त चौराहे के बगल में लगे टावर में घुटने भर पानी लग गया जो टावर में लगे डी एस तक पानी पहुंच गया है जिसके कारण विगत बीस दिनों से टावर से नेटवर्क को बंद कर दिया गया हैटावर बंद होने से यहां के स्थानीय उपभोक्ता सहज जनसेवा केंद्र और बैंकों के टाइटेनी संचालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है अब ये उपभोक्ता कोई अन्य विकल्प तलाश कर अपना काम किसी तरह चला रहे है क्षेत्र का पड़ौली चौराहा एक व्यवसायीक चौराहा  है।

यहां के रवि प्रताप राय अशोक मिश्र  सम्पुर्णानन्द पाण्डेय शिवप्रताप राय विरेन्द्र चौरसिया  अरुन राय विनित दूबे साहब जाकीर गुलाम पंकज मिश्र दूर्गेश पाण्डेय सुरेन्द्र चोरसिया आदि का कहना है कि  टावर बंद होने से मोबाइल और लैपटॉप में सर्वर की समस्या उत्पन्न हो गई है जिससे कोई काम नही हो पा रहा है और न बात ही हो पा रही है इस सम्बन्ध में जब टावर के टेक्निशियन संतोष मिश्र से बात किया तो उन्होने कहा कि इसकी शिकायत कम्पनी तक कर दी गई है यह लो लैंड जमीन है जल्द ही वैकल्पिक ब्यवस्था करके डी.एस.थोड़ा उंचा कर टावर चालू कर दिया जाएगा  |