जल निकासी की व्यवस्था न होने से बारिश के पानी से गांव में तबाही

गोला , गोरखपुर / जोखन प्रसाद |  विकास खण्ड गोला के ग्राम सभा भरसी बुज़ुर्ग में जल निकासी की व्यवस्था ठीक न होने से एक तरफ गांव जलमग्न हो गया है और दूसरी तरफ पानी का जलजमाव होने से किसानों द्वारा खेतो में लगाये गए धान के पौधे भी गल कर बर्बाद हो रहे है जबकि बारिस के पानी का जलजमाव बने रहने से विभिन्न प्रकार की जलजनित संक्रामक बीमारियों का भी भय बना हुआ है जिससे ग्रामीणों ने रोष है , जानकारी के अनुसार उक्त गाँव के पश्चिमी हिस्से में पश्चिम से गांव में जाने के लिए दो चकमार्ग बना हुआ है , जिसमे एक खड़ंजा है लेकिन दोनो रास्ते में जल निकासी का प्रबंध न होने से लोगों के घरों तक जलजमाव हो गया है , इस जलजमाव से एक तरफ लोगों की धान की फसल गल रही हैं तो वही अब लोगों को जलजनित संक्रामक बिमारी का भी भय बना हुआ है |

भरसी गांव के संजय मिश्रा इसकी शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी किये हैं , लेकिन अभी तक जल निकासी का कोई प्रबंध नही हो पाया है , गांव के राजेश्वर मिश्र मिक्कू विनोद मिश्र , राजकुमार मिश्र , दुर्गविजय मिश्र , विवेकानंद आदि लोगों का कहना है कि धान की फसल तो जलजमाव से लगभग बर्बाद हो चुकी है लेकिन इस जलजमाव से अब तो गांव पर जलजनित संक्रामक बिमारी की आशंका सता रही है , ऐसे में अगर जल्दी इस जलजमाव को दूर करने की व्यवस्था न की गई तो आने वाले दिनों में लोगों को गंभीर बीमारियों से गुजारना पड़ेगा , इसलिए संबंधित विभाग से हम लोगों की मांग है कि जल्द से जल्द इस समस्या का निराकरण किया जाए जिससे सभी लोग सुरक्षित रहे , इस प्रकरण पर खण्ड विकास अधिकारी गोला सुनील कुमार कौशल का कहना है कि मेरे सज्ञान में प्रकरण आया है , जांच कराकर जो भी है पानी की निकासी की व्यवस्था किया जाएगा  |