यूनिट से भी कम राशन देने का कर रहे हैं कोटेदार घोटाला

रतनपुर / महाराजगंज  |    कोटे से चना न दिये जाने से खफा ग्रामीणों ने डीएम कार्यालय पहुंचे किया शिकायत स्थानीय तहसील अंतर्गत लक्ष्मीपुर विकास खंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत जंगल गुलरिहा मे गांव के कोटेदार विरक्षन के मनमानी से तंग आकर गुरुवार को कोटेदार के वहां राशन वितरण के दौरान ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया , बताया गया कि राशन वितरण के दौरान ग्रामीणों ने कोटेदार पर यह आरोप लगाया कि कोटेदार मनमानी करते हुए किसी भी कार्ड धारकों को चना नहीं दे रहा है जबकि शासन से यह निर्देश है कि सभी कार्ड धारकों को एक किलो ग्राम चना दिया जायेगा लोगो ने यह भी बताया कि कोटेदार जब भी राशन वितरण करता है तो हर बार अपनी ही मनमर्जी से ही राशन देता है और विरोध करने पर राशन नहीं देने की धमकी भी देता रहता है और निर्धारित ूमूल्य से अधिक दाम भी लेता है ।

वहीं प्रति कार्ड धारकों में सदस्यों की संख्या के हिसाब से एक या दो यूनिट कम राशन देता है पूर्व में भी ग्रामीणों ने कई बार कोटेदार की शिकायत उपजिलाधिकारी नौतनवां से कर चुके हैं लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुआ थक हार कर सभी कार्ड धारक जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच कर शिकायत किया सूत्र बताते हैं कि नौतनवा और फरेंदा के आपूर्ति निरीक्षक में तैनात कर्मी कोटेदार से प्रति कुंटल सौ रुपए लिए जाते हैं यह एक बहुत बड़ा सवाल है कि आखिर आधिकारी कोटेदारों के ऊपर इतनी मेहरबानी क्यों दिखाते हैं  ।

रतनपुर से विनय त्रिपाठी की रिपोर्ट