यूपी बड़ौदा बैंक रतनपुर के दलालो के शिकार हो रहे गरीब किसान 

महाराजगंज |        जहां केंद्र सरकार तथा प्रदेश सरकार किसानों के हितों के लिए दिन – रात कार्य कर रही है व उनके आमदनी बढ़ाने के लिए नए – नए नीतियों को लाने में जुटी हुई है वही महाराजगंज जिला के नौतनवा तहसील क्षेत्र के ब्लॉक मुख्यालय से कुछ ही दूर पर स्थित यूपी बड़ौदा बैंक पर गरीब किसान दलालों के शिकार होते जा रहे हैं ग्रामीण क्षेत्र के अनपढ़ वह गरीब किसान बैंक पर खाता खोलने के कारण निकासी व जमा करने के लिए जाते हैं जहां दलाल उनका निकासी फॉर्म भर कर उनसे सौ से 200/- लेने का कार्य करते हैं तथा बैंक कर्मी उन दलालों को पूरा संरक्षण देती है क्योंकि दलालों की दलाली से ही बैंक कर्मी भी मालामाल होते जा रहे हैं एक व्यक्ति मीडिया कर्मियों से बात करते हुए अपना नाम जाहिर ना होने की शर्त पर बताया कि रतनपुर में स्थित यूपी बड़ौदा बैंक पर कुछ कथा कथित दलालों के नाम का सिक्का चलता है जहां पर केसीसी के नाम पर रोज बैंक कर्मियों के साथ घाट से किसान दलालों के चंगुल में फंसते जा रहे हैं बताया जाता है कि रतनपुर बैंक के कर्मचारियों के पास जब कोई भी व्यक्ति की शीशी के लिए जाता है तो उससे सीधे मुंह बात भी नहीं की जाती तथा उसे भीड़ का हवाला देकर लगातार बढ़ाया जाता है भागदौड़ से परेशान गरीब किसान मजबूरन दलालों के शरण में जाते हैं         |

बैंक कर्मी कुछ संबंधित कागज पर 10% कमीशन पर तत्काल केसीसी फार्म भरने को तैयार हो जाते हैं जिसमें दलाल व बैंक कर्मचारियों की बराबर की हिस्सेदारी होती है अज्ञात व्यक्ति ने बताया कि जबकि एसीसी का पैसा निकालने के दौरान बैंक के कर्मचारी बैंक के खुलने के समय ही बुलाते हैं और वह पैसा दलाल के सामने किसान को दे देते हैं जिसमें दलाल 10% का कमीशन वही लेकर बैंक कर्मचारियों के साथ बंदरबांट कर लेते हैं अजीब हैरान करने की बात यह है कि गरीब किसान अपनी जमीन गिरवी रखकर केसीसी लोन करवाता है बैंक से निकलने वाले धनराशि को वह ब्याज सहित बैंक को अदा भी करता है तथा अगर किसी वजह से समयानुसार कृषक पैसा देने में असमर्थ है तो उसकी जमीन की नीलामी भी कर दी जाती है             |